Haryana Weather Today: हरियाणा में तापमान गिरने से बढ़ने लगी ठंड, स्मॉग से राहत, जानिए कैसा रहा प्रदूषण का स्तर
Haryana Weather Update: हरियाणा में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद प्रदेश का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. जिससे ठंड भी बढ़ती जा रही है. शनिवार को 6 जिलों में प्रदूषण की श्रेणी बेहद खतरनाक रही.
Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम बदलने के साथ-साथ तापमान कम होता जा रहा है. जिससे ठंड बढ़ती जा रही है. वहीं तापमान में कमी आने के साथ ही शनिवा को स्माग से थोड़ी राहत दिखाई दी. वहीं प्रदेश के कई जिलों में हवा कुछ हद तक साफ दिखाई दी. प्रदेश के छह जिलों को छोड़कर बाकि जिलों में प्रदूषण का स्तर ठीक रहा. वहीं 6 जिलों में प्रदूषण ज्यादा खराब की श्रेणी में रहा. वहीं स्माग कम होने से काफी जिलों में हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है.
प्रशासन लगातार लगा रहा पाबंदियां
स्माग एवं प्रदूषण को कम करने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार पाबंदियां लगाई जा रही है. हिसार में महाछठ पर्व पर पटाखे बजाने पर बैन लगाया गया है. शनिवार को प्रदेश के फरीदाबाद, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत जिलों में हवा काफी खराब श्रेणी में रही. इसके साथ ही अन्य जिलों की बात करें तो हवा ज्यादा खराब से नीचे गिरकर खराब स्तर पर पहुंची है.
तेजी से गिर रहा है तापमान
इसके साथ ही हवा साफ होने की लोगों को राहत मिली है तो दूसरी तरफ रात का तापमान नीचे गिरता जा रहा है. मौसम विभाग की माने तो स्माग की वजह से तापमान तेजी से गिर रहा है. स्माग हटता है तो तापमान में गिरावट और दर्ज की जा सकती है. जिससे ठंड भी और बढ़ती जाएगी.
पंचकूला की हवा साफ
हरियाणा का सिर्फ पंचकूला ही एक ऐसा शहर है. जहां पिछले काफी दिनों से हवा साफ बनी हुई है. पंचकूला का वायु गुणवत्ता सूचकांक 63 दर्ज किया गया. इसके साथ ही चरखी दादरी, पानीपत, अंबाला, करनाल, यमुनानगर की हवा भी कुछ हद तक साफ है. वहीं बात करें प्रदेश के अन्य जिलों की तो सोनीपत का AQI 368, फतेहाबाद का AQI 366, गुरुग्राम का AQI 322, भिवानी का AQI 316, फरीदाबाद का AQI 309, हिसार का AQI 307 दर्ज किया गया.