Haryana Weather Report: हरियाणा में होली के पर्व पर इस बार बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने हरियाणा के 4 जिलों में पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा हरियाणा के अन्य जिलों में बादल छाए रहने के आसार हैं. प्रदेश में गत 15 दिनों से रात और दिन का तापमान स्थिर बना हुआ है. अधिकतम तापमान जहां 30 डिग्री के आसपास है. रात का तापमान 11 डिग्री के करीब है. सुबह-शाम लोगों को ठंडक महसूस हो रही है और दोपहर में लोगों को गर्मी लगती है. प्रदेश में आज मौसम समान्य बना रहने वाला है.
हरियाणा में अभी भी रात के समय का तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम बना हुआ है. मौसम में बदलाव की वजह पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ 23 मार्च की रात से एक्टिव होगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि होली से पहले दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. इसकी वजह यह है कि दिन में तेज धूप और हवा के नहीं चलने के कारण पारे में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
रात के न्यूनतम तापमान में कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा. होली के दिन यानी 24 मार्च को मौसम में बदलाव के बाद 25 मार्च से फिर से मौसम खुश्क रहेगा. इससे लोगों को दिन में गर्मी का एहसास होगा.
होली पर बारिश का अलर्ट, किसानों की चिंता बढ़ी
हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर से लगते जिलों में दो दिन पहले मौसम में बदलाव देखा गया था. यहां बादल छाने के साथ तेज हवाएं चली थी. इससे कुछ जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम के बदलाव के साथ ही किसानों की चिंता बढ़ने लगती है. खेतों में सरसों की कटी हुई फसल पड़ी है, यदि बारिश होती है तो फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता है.
वहीं होली पर बारिश होने की संभावना ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. फिलहाल होली पर होने वाली बारिश से मौसम में कैसा बदलाव होता है वो तो आने वाला समय ही बताएगा.
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: एल्विश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट मामले में 27 मार्च को होगी पेशी