Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम आज से फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर यानि आज से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 22 सितंबर की रात से 24 सितंबर तक बादल गरजने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में और गिरावट आने की भी संभावना है. गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने दस्तक दी.
23 सितंबर को 15 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 23 सितंबर के लिए प्रदेश के 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें दक्षिण व दक्षिण-पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल जिले और उत्तर हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, इसके अलावा पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, सिरसा, फतेहाबाद हिसार, जींद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
25 सितंबर तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव तथा राजस्थान के ऊपर एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने और अरबसागर की तरफ से मानसूनी हवाएं चलने की वजह से हरियाणा में मौसम 25 सितंबर तक मौसम के परिवर्तनशील बने रहने के आसार है.
फरीदाबाद में तापमान पहुंचा 37 डिग्री सेल्सियस
गुरुवार को कई जिलों में बारिश से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं फरीदाबाद जिला पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी की मार झेल रहा है. गुरुवार को यहां तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सुबह से ही तेज धूप निकल गई और हवा ना चलने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब सताया.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी तापमान 27 डिग्री सल्सियस है.
• अंबाला में अभी तापमान 27.8 डिग्री सल्सियस है.
• हिसार में अभी तापमान 28 डिग्री सल्सियस है.
• करनाल में अभी तापमान 19.1 डिग्री सल्सियस है.
यह भी पढ़ें: Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान, कहा- बीजेपी की नीयत ठीक नहीं है'