Haryana Weather Today: हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी 22 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती है. इसके साथ ही बादल के गरजने के साथ-साथ हिल्ली से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश से तापमान में भी गिरावट आने वाली है.
25 सितंबर के बाद हो सकती है मानसून की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में इस मानसून सीजन में 1 जून से अब तक 405 एमएम बारिश हो चुकी है. अगस्त और सितंबर महीने में मानसून के सुस्त रहने से बारिश कम ही हुई है. जिस वजह से दोनों माह सूखे की श्रेणी में दर्ज किए गए है. अब मानसून की विदाई होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर तक प्रदेश में बारिश की संभावना है. 25 सितंबर से पहले ही प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की इस घोषणा से किसानों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. क्योंकि किसान अपनी धान की तैयार फसल को काटने में लगे हुए हैं.
बारिश नहीं होने से बढ़ेगी पराली जलाने की घटनाएं
हरियाणा में बारिश ना होने की वजह से पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है. पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें को किसान बारिश की संभावना होने के चलते पराली नहीं जलाते. लेकिन जब बारिश नहीं होगी तो वो अपनी पराली जलाना शुरू कर देंगे. हरियाणा में मानसून के विदा होने के साथ ही हवाओं का रूख बदलने वाला है. हवाएं पूर्व से उत्तर पश्चिम की दिशा की ओर बहने लग जाएगी. इससे हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण बढ़ने की संभावना है.
हरियाणा में अभी कहां कितना है तापमान
• राजधानी चंडीगढ़ में अभी 24.5 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 16.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 28 डिग्री सेल्सियस तापमान है.