Haryana Weather Today: हरियाणा में आज मौसम फिर लेगा करवट, IMD ने जारी किया अलर्ट, इन 19 जिलों में बारिश की संभावना
Weather Update Today: हरियाणा के मौसम में बार-बार परिवर्तन आ रहा है. आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जिससे तापमान में गिरावट आने वाली है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 19 जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कल यानि 26 सितंबर को मौसम शुष्क रहने वाला है. जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहां बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र, करनाल, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, रोहतक, सोनीपत, फेतहाबाद, पानीपत, भिवानी, जींद, चरखी दादरी, पलवल, कैथल, हिसार और सिरसा जिला शामिल है. यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
बारिश से तापमान में आएगी गिरावट
वहीं प्रदेश के जिलों में 25 सितंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वही न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं 26 सितंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा कुछ दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है प्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही है. जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
अभी कहां कितना है तापमान
• चंडीगढ़ में अभी 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 23.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 17.3 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
24 घंटे में देश के अन्य राज्यों में मौसम की संभावित गतिविधि
24 घंटे के दौरान बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी गुजरात के अलावा पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.