Haryana Weather Today: हरियाणा में आज करवट लेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश का अनुमान, बढ़ेगी ठंड
Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड में बढ़ोतरी होने लगी है. ठंड के बीच अब एक बार फिर बारिश आने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. बारिश आने से तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है.
![Haryana Weather Today: हरियाणा में आज करवट लेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश का अनुमान, बढ़ेगी ठंड Haryana Weather Update Today 26 November IMD Rain Forecast temperature will decrease Cold Increase Haryana Weather Today: हरियाणा में आज करवट लेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश का अनुमान, बढ़ेगी ठंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/26/49dd43e9565f004b489d8c2b6d6308231700971027108743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Weather Report: हरियाणा में रविवार रात से मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज दिन में मौसम खुश्क और साफ बना रहने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात को मौसम में परिवर्तन आने वाला है. इसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. ऐसे में दिन के तापमान में गिरावट आने और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 28 नवंबर से फिर हरियाणा के कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. इसके बाद मौसम आमतौर पर खुश्क बना रहने वाला है. वहीं अब धीरे-धीरे प्रदेश के शहरों में कोहरे की सफेद चादर भी नजर आने लगी है.
2 महीने में कितनी हुई बारिश?
हरियाणा में अक्टूबर और नवंबर महीने में 3 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई है. इन 2 महीनों के दौरान प्रदेश में 11.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 11.6 मिलीमीटर तक होती है. प्रदेश के सात जिलों में तो समान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा नौ जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. वहीं बारिश की वजह से रात के तापमान में भी कमी देखी जा रही है.
गेहूं के लिए अच्छा है ऐसा मौसम
हरियाणा में जो मौसम अब चल रहा है, यह गेहूं के लिए अच्छा रहता है. गेहूं की फसल के लिए अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहना चाहिए. इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में ऐसा ही तापमान बना हुई है. ऐसे में गेहूं की बिजाई और गेहूं की फसल की ग्रोथ अच्छी होने की संभावना है. लगातार ऐसा ही मौसम बना रहा है तो प्रदेश में गेहूं की अच्छी फसल होगी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)