Haryana Weather Today: हरियाणा के मौसम में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई. जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और इससे मौसम सुहावना हो गया. वहीं कई जिलों में अभी भी उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 26 सितंबर से तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है और दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.  


सुबह और शाम के मौसम में ठंडक
हरियाणा के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 26 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार, 25 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से मॉनसून वापस चला गया है. वहीं दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से करीब 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. 


अब तक 412 एमएम हुई बारिश
मानसून की एंट्री को लगभग 3 महीने हो गए है. जून से लेकर अब तक करीब 412.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस बार मानसून कोटे की लगभग 47.5 एमएम बारिश कम हुई है. वहीं 28 सितंबर के बाद मानसून विदा ले सकता है. वहीं हरियाणा के कुछ जिलों को छोड़कर बाकि के जिलों में मानसून की कम बारिश हुई है. हिसार जिले की बात करें तो यहां करीब 54 प्रतिशत बारिश कम हुई है. जिससे किसानों की भी परेशानी बढ़ी है. इसके अलावा लोगों को भारी गर्मी झेलनी पड़ी है. 


अभी कहां कितना है तापमान
चंडीगढ़ में अभी 23.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
अंबाला में अभी 24.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
करनाल में अभी 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
हिसार में अभी 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


यह भी पढ़ें: Haryana Hookah Bar: हरियाणा में सभी हुक्का बार किए जाएंगे बंद, सीएम मनोहर लाल खट्टर का ऐलान