Haryana Weather Today: हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है. अब सुबह और शाम के समय ठंड होने लगी है. वहीं कुछ जिलों में उमस भरी गर्मी अब भी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज हवा में नमी रहने के साथ-साथ दोपहर का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग के माने तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश की अभी कोई संभावना नहीं है. 


आज से 7 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग के अनुसार 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आसमान साफ रहने वाला है. इसके साथ ही हल्की ठंडी हवाओं के साथ प्रदेश में सुहावने मौसम उम्मीद की जा सकती है. हवा में 30 से 60 प्रतिशत आर्द्रता रहने और 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा के मध्य हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश से मानसून भी अब विदाई लेने वाला है. जिसकी वजह से बारिश नहीं हो रही है. जिससे तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं अब सुबह और शाम के समय थोड़ी ठंड होनी शुरू हो गई है.  


अब तक कितनी हुई बारिश?
हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से 25 सितंबर तक कुल कुल 419.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि मानसून के समान्य सीजन में 423.3 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की जाता है. वहीं 6 जिलों में इस बार सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं 16 जिले ऐसे है जिसमें सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश हुई है. हिसार जिले की बात करें तो यहां 54 प्रतिशत कम बारिश हुई है. बीते 26 सितंबर तक हिसार में सिर्फ 138 एमएम बारिश हुई है. 


अभी कहां कितना है तापमान
• चंड़ीगढ़ में अभी तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तापमान है. 
• अंबाला में अभी तापमान 24.02 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी तापमान 21.05 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी तापमान 22.02 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


यह भी पढ़ें: Sukhpal Singh Khaira की गिरफ्तारी को लेकर बाजवा की राज्यपाल से मुलाकात, बोले,..तो पंजाब पुलिस पर अपहरण का मामला हो दर्ज