Haryana Weather Today: हरियाणा में कल से करवट लेगा मौसम, झमाझम बारिश के साथ गिरेंगे ओले, फिर शीतलहर बढ़ाएगी ठंडक
Weather Update Today: हरियाणा में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के 5 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. अभी उत्तर-पश्चिमी शीत हवाएं चलने से ठंड और बढ़ने वाली है.
Haryana Weather Today: हरियाणा में शीतलहर से ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही घना कोहरा लोगों को सता रहा है. मौसम विभाग ने हरियाणा के 21 जिलों में कोल्ड डे और धुंध का अलर्ट जारी किया है. वहीं हरियाणा के पांच जिलों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. वहीं सुबह और शाम के समय धुंध से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक पहुंच गई.
कल से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग की मानें तो कल यानि 8 जनवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. जिससे उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी पंजाब में दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इससे अरब सागर में भी नमी आने की संभावना है. इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रो में अधिक देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बूंदाबांदी के साथ-साथ एक दो जगह पर ओले गिरने की भी संभावना है. वहीं फिलहाल 8 जनवरी तक मौसम शुश्क रहने की संभावना है. लेकिन 8 जनवरी की रात को मौसम में बदलाव आएगा जिससे बारिश आने की संभावना बन रही है.
उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना
वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश के अलर्ट के साथ-साथ धीमी गति से उत्तरपश्चिमी शीतलहर चलने की भी संभावना जताई है. जिससे हरियाणा के दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकेंगी तो रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.इसके साथ ही अधिकतर क्षेत्रों में घनी धुंध छाए रहने की भी संभावना है.
हरियाणा में अभी और पड़ेगी कड़ाके की ठंड
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश के उत्तर में चलने वाले शीतलहर से 11 जनवरी से फिर लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. शनिवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी गई वहीं न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.