Haryana News: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 15 दिसंबर से होने वाली है, सत्र 19 दिसंबर तक चलने वाला है. हालांकि बीच में 2 दिन 16-17 दिसंबर को अवकाश रहने वाला है. इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार और ज्यादा हंगामेदार रहने वाला है. विपक्षी दल खट्टर सरकार को घेरने की रणनीति बनाने की कवायद में जुट गया है. जिसको लेकर कांग्रेस ने 6 दिसंबर को विधायक दल की बैठक भी बुलाई है.


इन मुद्दों पर घेर सकता है विपक्ष
स्वास्थ्य विभाग को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकता है. क्योंकि गृह मंत्री अनिल विज अपने स्टैंड पर कायम है. क्योंकि सरकार के नाराजगी के चलते वो पिछले डेढ़ माह से कोई फाइल नहीं देख रहे है. शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले अगर सरकार ने विज की नाराजगी दूर नहीं की तो स्वास्थ्य विभाग को लेकर सरकार का घिरना तय है. इसके अलावा यमुनानगर में जहरीली शराब का मुद्दा भी गूंजने वाला है. जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेरने में लगा है. वहीं उचाना के सरकारी स्कूल में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले में भी विपक्ष सरकार को घेरने वाला है. इसके साथ ही अन्य ज्वलंत मुद्दों और किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हावी होगी. कांग्रेस की तरफ से 6 दिसंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श होने वाला है.  


बीजेपी भी बनाएगी विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति
इसके साथ ही बीजेपी ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में विपक्ष के सवालों का माकूल जवाब देने के लिए योजना तैयार की जाएगी. सरकार की तरफ से गृह मंत्री अनिल विज को मनाने की कवायद भी शुरू की जाएगी.  ़


यह भी पढ़ें: Haryana News: कृषि मंत्री जेपी दलाल का विवादित बयान- 'जिनकी पत्नी तक नहीं सुनती, वो बने किसान नेता', हमलावर हुआ विपक्ष