Haryana News: इस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के लेक्चर पर हरियाणा महिला आयोग ने जताई नाराजगी, जानें- पूरा मामला
OP Jindal Global University Controversy: हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि प्रोफेसर को छात्रों के विकास के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम करना चाहिए.
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (OP Jindal Global University) से एक विवादित मामला सामने आया है. हरियाणा राज्य महिला आयोग (HSCW) की अध्यक्ष रेणु भाटिया (Renu Bhatia) ने एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी एक संकाय की ओर से डेटिंग ऐप और अश्लील सामग्री के उपयोग से छात्रों, विशेषकर महिला छात्रों की गोपनीयता और गरिमा से समझौता करना उत्पीड़न के समान है. ऐसी हरकतों से स्तब्ध हूं.
रेणु भाटिया ने आगे लिखा, "यह काफी चिंताजनक है कि आरोपी प्रोफेसर समीना दलवई को कुछ हिंदू नारों, विशेष रूप से 'जय श्री राम' से परेशानी हैं और वह छात्रों को दक्षिणपंथी करार देती हैं. कोई भी इस पर राजनीति नहीं कर सकता उनकी भलाई और करियर की लागत, यह व्यवहार अस्वीकार्य है और भारत के संविधान की ओर से प्रदत्त समानता और धर्म के पालन के अधिकार का उल्लंघन करता है."
It is disheartening to witness the distressing situation within @JindalGlobalUNI . The compromise of privacy and dignity of students, especially female students, by the use of a dating app and obscene material by a faculty amounts to harassment. I'm appalled by such actions.… https://t.co/VgH3vdX1Io pic.twitter.com/CJEv5waHPK
— Renu W Bhatia (@RenuWBhatia1) November 6, 2023 [/tw]
यूनिवर्सिटी का दौरा करेगी रेणु भाटिया’
रेणु भाटिया ने अपने पोस्ट के जरिए आगे बताया था कि उन्होंने मामल में संज्ञान लिया है और मंगलवार को विश्वविद्यालय का दौरा करने की योजना बनाई हैं. अपनी जांच करने और कुलपति और छात्रों से मिलने के बाद ही वे आगे की जानकारी दे सकेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि प्रोफेसरों, जिन्हें छात्रों के विकास के लिए मार्गदर्शक और मार्गदर्शक के रूप में काम करना चाहिए, संविधान के उल्लंघन और घृणा अपराधों के प्रसार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
भाटिया ने कहा कि, "इसे सामाजिक रूप से हानिकारक या खतरनाक भी माना जा सकता है. कई अन्य अतिरिक्त आरोप और चौंकाने वाले मुद्दे भी मेरी जानकारी में आए हैं, जिन्हें मैं अपनी प्रारंभिक जांच और छात्रों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जानकारी दे सकती हूं. तभी आगे की कार्रवाई भी की जाएगी." बता दें कि व्याख्यान के बारे में वीडियो और स्क्रीनशॉट के साथ एक्स पर घटना की तारीख की जानकारी नहीं दी गई है.