Gurugram News: हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष का निर्देश- पीड़ितों को जल्द से जल्द मिले न्याय
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने गुरुग्राम में पीड़ित महिलाओं से बातचीत की और जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
Haryana News: हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने इस साल जनवरी में अपना पद संभालने के बाद पहली बार गुरुग्राम का दौरा किया. शहर में महिलाओं द्वारा दर्ज कराए गए उत्पीड़न के मामलों और संबंधित मामलों में पुलिस अधिकारियों के व्यवहार का निरीक्षण करने के लिए वो यहां बुधवार को पहुंची थीं.
अपने विजिट के दौरान, उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज, मानसिक उत्पीड़न आदि के बारे में महिलाओं द्वारा दर्ज की गई लगभग पंद्रह शिकायतों के बारे में पूछताछ किया है. दरअसल पांच मामले अभी लंबित हैं, और इस मामले में शामिल दोनों पक्षों के लोगों के पास आपसी सहमति पर पहुंचने के लिए अब पंद्रह दिन हैं. यहां कुछ मामले एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के और दूसरी शादी के भी थे. इस बीच, संबंधित पक्षों द्वारा तीन मामला आपसी सहमति से सुलझा दिया गया है और दो मामलों में, दोनों पक्षों को पर्सनल हेयरिंग के लिए 19 मई को चंडीगढ़ बुलाया गया. रेणु भाटिया ने बताया कुछ मामले ऐसे होते हैं जो हमारे अधिकार क्षेत्र के बाहर होते हैं तो इसलिए उन्हें अदालत में भेजा जाएगा.
महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के निर्देश दिए
मौके पर पांच नई शिकायतें भी दर्ज की गईं, जिन्हें हम अगली सुनवाई में देखेंगे. भाटिया ने महिला पुलिस थाने में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की और गुरुग्राम में दर्ज उत्पीड़न के मामलों का निरीक्षण किया. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के निर्देश दिए. भाटिया ने कहा, "अगर कोई महिला शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन आती है, तो उसे गंभीरता से सुनें और शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने तक आवश्यक कार्रवाई करें."
Punjab News: खाने की प्लेट के लिए भिड़े पंजाब के शिक्षक, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो