Haryana: महिला सरपंच ने हवाई फायरिंग करते हुए किया डांस, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया ये एक्शन
Haryana News: इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने कहा कि संतोष बैनीवाल गांव दड़बा कलां की सरपंच है और वह दो लड़कियों के साथ हाथ में पिस्तौल लेकर डीजे पर नाच रही थीं
Haryana Sarpanch Firing Video: हरियाणा के सिरसा (Sirsa) जिले में एक नवनिर्वाचित सरपंच का हवाई फायरिंग करते हुए डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में अब हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने एक्शन लेते हुए महिला के खिलाफ सरकारी आदेशों की उल्लंघना करने, आर्म्स एक्ट व आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जिस महिला सरपंच के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है वह सिरसा जिले की गांव दड़बा की नवनिर्वाचित सरपंच संतोष बेनीवाल है.
पिस्तौल से हवाई फायरिंग कर रही हैं महिला सरपंच
नाथूसरी चौपटा पुलिस के अनुसार वीडियो वायरल होने पर महिला सरंपच के खिलाफ एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है. एएसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गांव दड़बा की नवनिर्वाचित सरपंच संतोष बेनीवाल डीजे के गानों पर गांव की दो लड़कियों के साथ नाचती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही वह दाहिने हाथ से पिस्तौल से हवा में फायर कर रही हैं. जो कि सरकारी आदेशों की उल्लंघना है और इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
देखें महिला सरपंच का वायरल वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो बताया जा रहा है पुराना
वहीं वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है, इसी बीच महिला सरंपच के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि वीडियो काफी पुराना है. इसके अलावा आरोपित पक्ष भी बहुत जल्द ही इस मामले को लेकर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखेगा, महिला सरपंच संतोष बैनीवाल पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल के भाई नंदलाल की पत्नी हैं. हालांकि पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर सतर्कता दिखाते हुए कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले को आमजन की सुरक्षा का खतरा बताया है और इस मामले में धारा 285,188 IPC 25/54/59 (9) ARMS ACT व 67C IT ACT के तहत मामला दर्ज किया है.