Bajrang Punia Won Gold: देश के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) से देश को हर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल की उम्मीद होती है, जिस पर बजरंग पुनिया हमेशा खरा उतरने की कोशिश भी करता है, और आज इसका जीता जागता उदाहरण इंग्लैंड में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में देखने को मिला अपनी सभी खुशियों में बजरंग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक तरफा चित करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. बजरंग की इस उपलब्धि ने पूरे देश और उसके परिवार को एक बार फिर खुशी का जश्न मनाने का मौका दिया।


बजरंग की जीत के लिए भाई ने की पूजा


कहते हैं कि मेहनत के साथ-साथ परिवार की दुआएं खिलाड़ी के लिए बेहद जरूरी होती है. ऐसा ही कुछ बजरंग पूनिया के साथ भी देखने को मिल रहा है. बजरंग पुनिया जब राष्ट्रीय मंडल खेलों में देश के लिए गोल्ड मेडल की कुश्ती लड़ रहे थे. तब बजरंग पूनिया के बड़े भाई हरेंद्र पुनिया मंदिर में बैठकर उनकी जीत के लिए दुआएं मांग रहे थे और परिवार की दुआएं और उसकी मेहनत एक बार फिर रंग भी लाई. बजरंग पुनिया ने गोल्ड जीतकर एक बार फिर सबको गौरवान्वित किया और देश का झंडा विदेशी धरती पर लहराया. वहीं बजरंग पुनिया की जीत के बाद परिवार में खुशी का माहौल है और वो अपने लाडले बेटे का वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उसके स्वागत में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जा सके.


 धूमधाम से किया जाएगा बजरंग पुनिया का स्वागत


वहीं बजरंग की मां ओमप्यारी और पिता बलवान सिंह पुनिया बेटे की इस जीत के बाद फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी मां ने कहा कि जब बेटा घर लौटेगा तो उसे उसकी पसंद का चूरमा बनाकर खिलाऊंगी. वहीं पिता बलवान सिंह ने कहा कि अब उनका बेटा टोक्यो ओलंपिक की चोट से पूरी तरह उभर चुका है और वो आने वाले ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएगा इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.


Punjab Politics: चंडीगढ़ जिला अदालत में पेश हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान, जानिए क्या है पूरा मामला


वर्ल्ड चैंपियनशिप में बजरंग बनेगा चैंपियन – हरेंद्र पुनिया


अपने भाई की जीत के लिए भगवान से दुआ मांगने वाले हरेंद्र पुनिया बजरंग की इस जीत से गदगद नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका भाई देश के लिए पदक लेकर आ रहा है और इससे उन्हें खुशी है. वहीं उन्होंने कहा कि जब वो देश लौटेगा तो उसका बड़ी धूमधाम से स्वागत किया जाएगा. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि आने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में वो वर्ल्ड चैंपियन बनेगा और पेरिस ओलंपिक में वो देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएगा.


Punjab Government Job: पंजाब में स्नातक पास के लिए नौकरियां, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई