Haryana Latest News: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने चरखी दादरी जिले की गीता-बबीता और विनेश फोगाट के पैतृक गांव बलाली में वातानुकूलित कुश्ती हॉल बनवाने की घोषणा की थी. इस एलान को किए हुए सात साल से ज्यादा का समय बीत चुका है और खेल विभाग ने यहां कुश्ती हॉल तो तैयार करवा दिया, लेकिन अब तक यहां बिजली-पानी की सुविधा नहीं हो पाई है. अब इस आधे-अधूरे वातानुकूलित कुश्ती हॉल को लेकर पहलवान विनेश फोगाट ने सरकार को घेरा है.
दरअसल विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट तक कहा कि 'अन्धेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा... ये पंक्तियां चरितार्थ होती हैं मेरे गांव बलाली के अधूरे शिलान्यास वातानुकूलित कुश्ती हॉल के ऊपर. जिसकी हरियाणा सरकार द्वारा 2016 में घोषणा होने के बावजूद 2024 तक भी काम पूरा नहीं हुआ. बिजली कनेक्शन और पानी की असुविधा के कारण यह वातानुकूलित कुश्ती हॉल उस सफेद हाथी की तरह है जो बाहर से कुछ दिखाई देता है और अन्दर से कुछ और है.'
बलाली की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया नाम
बिजली कनेक्शन के अभाव में एसी सुविधा तो दूर यहां पहलवानों को पंखे तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है. बता दें बलाली गांव की छह बेटियां कुश्ती के जरिए छोटे से छोटे से गांव बलाली और चरखी दादरी जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन कर चुकी हैं. इनमें दंगल गर्ल गीता फोगाट, बबीता फोगाट, गोल्डन गर्ल विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, रितू फोगाट और नेहा सांगवान शामिल हैं. इन बेटियों ने ओलंपिक से लेकर एशियन गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व कर पदक हासिल किए हैं.