Haryana News: हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में मंगलवार देर रात दिल्ली बाइपास पर पहलवानों के दो गुट भिड़ गए. वहीं देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा गया कि पहलवानों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक पहलवान के पेट में गोली लगी और तीन अन्य पहलवान मारपीट में घायल हो गए. वहीं इस घटना में घायल चारों पहलवानों को इलाज के लिए पीजीआई (PGI) में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव खेड़ी आसरा निवासी 20 वर्षीय कर्ण रोहतक के देव कॉलोनी स्थित अखाड़े में प्रैक्टिस करता है. 


वहीं कल सुबह उसका ओमेक्स सिटी में किसी से विवाद हो गया था. उसी विवाद का समझौता करने के लिए कर्ण व उसके साथियों को बुलाया गया और फिर हमला कर दिया. वहीं कर्ण के भाई राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, वो और उसका भाई कर्ण रोहतक अखाड़े में पहलवानी करते हैं. इसलिए दोनों भाई रोहतक में ही किराए पर रहते हैं. मंगलवार को कर्ण प्रैक्टिस पर गया हुआ था. इसके बाद सुबह ओमेक्स में हुई कहासुनी की वजह से प्रैक्टिस से आते समय रास्ते में कारौर निवासी श्रवर व उसके दो साथियों ने कर्ण की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. वहीं जब कर्ण अपने कमरे पर आया तो रात को अंकित नाम के लड़के का फोन आया और बात करने के लिए दिल्ली बाइपास पर बुलाया. 


20-22 लोगों ने किया हमला
इसके बाद दोनों भाई कर्ण व राहुल और उनके दोस्त गांव बालंद निवासी उत्सव, राजस्थान के अंशुल व भिवानी का मनीष गाड़ी से दिल्ली बाइपास पर सर्किट हाउस के पास पहुंचे. इस दौरान अंकित ने रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में एक गोली कर्ण के पेट में जा लगी. वहीं जब राहुल ने अंकित को पकड़ने का प्रयास किया तो श्रवर ने उसके सिर पर डंडा मार दिया. इसके बद जब उनके दोस्त कर्ण को संभालने लग गए तो करीब 20-22 लोगों ने डंडे व बिट्‌टे से हमला कर दिया. इसमें अंशुल व उत्सव को भी चोटें आईं. पीजीआई पुलिस थाना के कार्यकारी प्रभारी ASI सुरेंद्र ने बताया कि, उन्हें फायरिंग की सूचना मिली थी. झज्जर के खेड़ी आसरा निवासी कर्ण को गोली लगी है. वहीं तीन अन्य पहलवान भी घायल हुए हैं. इनके बयान दर्ज करके दो नामजद व 20-22 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें: Fatehgarh Sahib Crime: फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने ऐसे सुलझाई 50 लाख रुपए लूट की गुत्थी, 5 लुटेरे भी पहुंचे सलाखों के पीछे