(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: नकाबपोश ने देसी कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंप पर की लूट की कोशिश, कर्मचारियों ने कर दी धुनाई
Yamunanagar News: यमुनानगर में एक शख्स मुंह पर नकाब पहनकर पेट्रोल पंप पर लूट के लिए पहुंचा, लेकिन सेल्समैन की बहादुरी ने उसे कामयाब नहीं होने दिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
Haryana News: हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर (Yamunanagar) में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर लूट की लाइव वीडियों सामने आई है. जिसमें बदमाश सेल्समैन से कैश से भरा हुआ बैग छिनने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे है. लेकिन सेल्समैन ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बदमाश को दबोच लिया. हालांकि बदमाश ने उस पर गोली भी चलाई. लेकिन सेल्समैन और उसके साथियों ने बदमाश को मौके पर ही पकडकर जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
सेल्समैन ने जान जोखिम डालकर किया बदमाश का सामना
घटना यमुनानगर के महेंद्र पेट्रोल पंप की है. जहां दो महीने के बाद एक और लूट की वारदात सामने आई है लेकिन इस लूट की वारदात में सेल्समैन ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर बदमाश को पकड़ लिया. हैरानी इस बात है कि दिन दिहाड़ें ही एक नकाबपोश बदमाश पंप पर आता है और सेल्समैन के सामने ही देसी पिस्टल अपनी पेंट से निकाल कर उसपर पर तान देता है और उसे रूप्यों से भरा हुआ बैग देने की बात कहता है. वहीं जबरन बैग छिनने के प्रयास में सेल्समैन और बदमाश के बीच हाथापाई हो जाती है. तभी पंप पर तेल डलवाने आए कुछ लोग अपनी जान को बचाकर वहां से भाग खड़े हुए लेकिन सेल्समैन के साथी बदमाश पर टूट पड़े. इस बीच बदमाश ने फायरिंग भी लेकिन कि गोली किसी को नहीं लगी. इसके बाद सभी लोग बदमाश पर टूट पड़े और उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर उसे थाने में ले गई.
दो महीने पहले भी हुई थी ऐसी घटना
वहीं ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश के किस तरह सेल्समैन ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर एक बडी लूट होने से बचा ली. गौरतलब है कि दो महीने पहले भी बाइक स्वार दो बदमाशों ने ऐसे ही इसी पंप पर लूट को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. यमुनानगर में बदमाशो के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि दिन दिहाड़े ही वो लूटपाट या फिर किसी को गोली मारने में देर नही लगा रहे. फिल्हाल बदमाश को पुलिस हिरासत में ले गई है और अब पूछताछ में जुट हुई है. लेकिन जिस तहर ये वारदात सामने आई है उससे ये तो साफ है कि सेल्समैन के हौंसले ने ही एक बडी वारदात को होते-होते बचा लिया.