Haryana Liquor Tragedy: हरियाणा के यमुनानगर में कथित जहरीली शराब से 3 गांव में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. अक्सर बिहार और यूपी में जहरीली शराब से मौत की सूचना मिलती थी लेकिन अब यह यमुनानगर में भी हो गई है. गांव मंडेबरी, पंजेटो का माजरा और गांव सारण में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कथित रूप से जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है. गांव में मातम पसरा हुआ है. मौत की सूचना पाते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. आशा वर्कर और डॉक्टर गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और जानकारी जुटा रहे हैं, जिन लोगों ने शराब का सेवन किया है वह टेस्ट जरूर करवाएं. 

इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने शमशान घाट में जाकर अस्थियों के सैंपल भरे लेकिन जिन परिवार के सदस्यों की मौत हुई है वह अभी तक सदमे से बाहर नहीं निकले हैं. रविंद्र कुमार जिनकी उम्र महज 27 साल थी वह अपनी दो छोटी-छोटी बेटियों को पीछे छोड़ गया. अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा है. रविंद्र के पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है. पड़ोसी और रिश्तेदार अब परिवार का हौसला बढ़ाने के लिए घर आ रहे हैं लेकिन बड़ा सवाल यही है कि इस मौत की जांच कब तक हो पाएगी अगर यहां जहरीली शराब बिक रही थी तो क्या प्रशासन को इसकी कोई खबर नहीं थी. ऐसे तमाम सवाल गांव वालों और परिवाल वाले उठा रहे हैं. 


शराब पीने के बाद दिखाई देना हुआ बंद

सुरेश कुमार नामक व्यक्ति जो की 50 वर्षीय था वह हवाई का काम करता था. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह काम के बाद शराब वगैरह पी लेता था. मृतक किसी के घर पर काम करके लौटा था और आने पर अचानक से उसकी तबीयत खराब हुई और उल्टियां होने लगी. कुछ देर बाद ही खून की उल्टी भी आई और कहने लगा कि मुझे दिखाई नहीं दे रहा है. उसके बाद उसको डॉक्टर के पास ले कर गए जहां डॉक्टर ने उन्हें टेस्ट वगैरह किया और उसके बाद अमृत घोषित कर दिया.


जहरीली शराब ने ली 16 लोगों की जान

आज यानी शनिवार (11 नवंबर) को एक 29 वर्षीय युवक विशाल का पोस्टमार्टम करवा कर सव परिजनों को सोंपा गया. विशाल गांव मंडावरी का ही रहने वाला था और वह लेबर का काम करता था. आज उसका संस्कार कर दिया गया. मरने वालों में लगभग सभी मजदूरी करते थे और एक रेलवे से रिटायर्ड था, जो की पंजतों का माजरा का रहने वाला था, जिसका नाम सुमेर चंद उम्र 70 साल बताया जा रहा है. गांव में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है. आज सुबह तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन की तरफ से की गई, जिसमें 10 लोग गांव मंडावरी के थे और चार लोग गांव सारण के बताए जा रहे हैं.  प्रशासन की तरफ से शराब का ठेका सील कर दिया गया है और आसपास के गांव में भी सूचना पहुंचा दी गई है कि यदि किसी के घर में एक भी बोतल शराब की पड़ी है, तो वह उसे फेंक दें. वही घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, जो बीमार है उनको दवाई दी जा रही है. उनका टेस्ट किया जा रहे है और अपील की जा रही है कि शराब न पिए.


अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार


वहीं दो मौत जिला अंबाला में भी हुई है, जहां एक अलग से एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. उनसे आगे भी जानकारी ली जा रही है और जिन पर शक है उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. अभी पांच लोग पुलिस की लिस्ट में और बताए जा रहे हैं. मरने वालों में विशाल, रविंदर ,सुरेश ,सुरेंद्र पाल, सुमेर चंद ,स्वर्ण हैं. जिनके परिवार वाले भारी सदमे में हैं.



वहीं मरने वालों में पांच लोगों का अंतिम संस्कार गांव के ही शमशान घाट में  किया गया था, जिसका आज पुलिस की तरफ से सैंपल लिया गया अब तक मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है. दूसरी ओर पुलिस विभाग की तरफ से गांव के ही पास बना शराब का ठेका सील कर दिया गया है और 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है, जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वह गांव में अवैध रूप से शराब बेचता था.