Haryna Corona News: कोरोना की बढ़ती चिंता के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य कर्मियों को मिले ये आदेश, एक्शन में सरकार
अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना को लेकर तैयारियां की जा रही है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कोरोना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.
Haryna News: चीन समेत कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. विभाग ने ‘फ्लू’ जैसे लक्षण वाले रोगियों को प्रारंभिक जांच और आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए ‘फ्लू कॉर्नर’ भेजने का निर्देश दिया है.
हरियाणा की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक सोनिया त्रिखा की तरफ से बृहस्पतिवार को राज्य के सभी सिविल सर्जनों को लिखे गए पत्र के अनुसार सभी स्वास्थ्य कर्मियों को फेस मास्क पहनना चाहिए और रोगी की देखभाल करते समय हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. पत्र में कहा गया है कि चीन समेत कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में हालिया वृद्धि को देखते हुए आपको अपने जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.
कोरोना की तैयारियों को लेकर बोले अनिल विज
वही आपको बता दें कि चीन समेत अन्य देशों में बढ़ते कोविड-19 के केसों ने फिर चिंता बढ़ा दी है. इसी वजह से भारत के लगभग सभी राज्यों में कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का भी कोरोना की तैयारियों को लेकर बयान सामने आया है. विज ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार है. हरियाणा में कोरोना के पहले चरण के दौरान काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी. टेस्टिंग की सुविधा ना होने पर सैंपल पुणे भेजने पड़ते थे अब हरियाणा के हर जिले में RT-PCR मशीन लगाई गई है. विज ने कहा कि अब राज्य अस्पतालों में वैंटिलेटर, ऑक्सीजन, मेडिसिन समेत अन्य साधन प्रर्याप्त मात्रा में हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा दिक्कतें आई थी, लेकिन अब 50 बेड से ज्यादा क्षमता वाले अस्पतालों में PSA प्लांट लगाए गए हैं.