HBSE 10th, 12th Supplementary Exam 2022: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, आपने पढ़ा क्या?
Haryana Board 10, 12 Supplementary Exam 2022: हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
HBSE Haryana Board Class 10th, 12th Supplementary Exams 2022 Guidelines Issued: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) ने इसी महीने आयोजित होने वाली दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाओं (HBSE Class 10th, 12th Supplementary Exams 2022) के लेकर जरूरी गाइडलाइंस इश्यू की हैं. ये दिशा निर्देश इसलिए जारी किए गए हैं ताकि हरियाणा बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं (Haryana Board Class 10th & 12th Supplementary Exams 2022) का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके. ये एग्जाम्स इसी महीने यानी सितंबर के महीने में आयोजित होंगे. एचबीएसई की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (एजुकेशनल और ओपेन स्कूल) सप्लीमेंट्री परीक्षाओं को लेकर क्या गाइडलाइंस जारी हुई हैं. जानते हैं.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम –
सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के सफलतापूर्वक आयोजन और चीटिंग आदि से बचने के लिए बोर्ड के प्रेसिडेंट प्रोफेसर (डॉ.) जगबीर सिंह ने डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्ट्स को जरूरी निर्देश दिए हैं. परीक्षा तारीखे पहले ही घोषित हो चुकी थी और एग्जाम 29 सितंबर से 17 अक्टूबर 2022 के बीच में आयोजित होंगे. परीक्षा की टाइमिंग रहेगी दोपहर में दो से शाम साढ़े चार बजे की.
इतने स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा –
बोर्ड प्रेसिडेंट ने ये भी बताया कि इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में कुल 30.584 कैंडिडेट्स भाग लेंगे. इनमें से 20,294 लड़के और 10,290 लड़कियां शामिल हैं. एग्जाम करीब 44 परीक्षा केंद्रों पर लिया जाएगा.
इन नियमों के बीच होगी परीक्षा –
एग्जामिनेशन सेंटर्स का निरीक्षण करने के लिए 60 प्रभावशाली फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं. उम्मीदवारों को एग्जाम से 30 मिनट पहले एग्जामिनेशन सेंटर पहुंचना होगा. केंद्र में एंट्री करने से पहले उनकी तलाशी ली जाएगी. ये भी जान लें कि एग्जाम सेंटर में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस ले जाना एलाऊ नहीं होगा.
बोर्ड को देनी होगी रिपोर्ट –
बोर्ड अध्यक्ष द्वारा गठित रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को केंद्रों की जांच के अलावा बोर्ड द्वारा बनाई गई नई इतिहास की किताबों, नैतिक शिक्षा और अन्य पाठ्यपुस्तकों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उड़न दस्ता बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में चेकिंग कार्य से संबंधित रिपोर्ट देगा.
यह भी पढ़ें:
RSMSSB CET 2022: राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI