Gurugram News: गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दावा किया कि जिले में सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं. ऐसा करने वाला गुरुग्राम हरियाणा का पहला जिला बन गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि गुरुग्राम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यह मुकाम हासिल करने वाला पहला जिला बन गया है.
मील का पत्थर
यादव ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि गुरुग्राम जैसे जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण एक मील का पत्थर है, जहां अस्थायी आबादी एक प्रमुख कारक है. बता दें कि ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन की गति और बढ़ाई गई थी. गुरुग्राम में कोरोना जांच भी बढ़ाई गई है.
सीएम ने क्या कहा
जिले में टीकाकरण के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे थे और लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा था. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा था. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टकर ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में उन्होंने कहा कि गुरुग्राम ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने में मारी बाजी. पात्र आबादी को 100% टीकाकरण करने वाला हरियाणा व NCR का पहला जिला बना.
ये भी पढ़ें: