Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार की तरफ से लगातार अलग-अलग सरकारी महकमों में लगातार भर्तियां की जा रही है. पिछले दिनों पर साढ़े 12 हजार कच्चे शिक्षकों को पक्का किया गया था. वहीं शुक्रवार को 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. सीएम मान ने नवनियुक्त पटवारियों को चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपें. इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पटवारी महज एक नौकरी नहीं होती, बल्कि वो गांवों की सरकार होती है.
तालियों से गूंजा ऑडिटोरियम
सीएम मान ने नवनियुक्त पटवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कलम को दबाकर प्रयोग करो, भत्ते बढ़ते रहेंगे. कलम छोड़ो हड़ताल की तो मैं जिम्मेदारी नहीं लेता. उन्होंने यह भी कहा कि रेगुलर भर्ती की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि एमएससी, बीटेक और अन्य डिग्री होल्डर के लिए 5 हजार रुपए भत्ता ना के बराबर होता है. इस दौरान सीएम मान ने घोषणा करते हुए कहा कि उनका भत्ता अब 5 हजार रूपए से बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति माह किया जा रहा है. इस दौरान कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम में मौजूद नवनियुक्त पटवारियों ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए सीएम भगवंत मान का अभिनंदन किया.
‘सरकारों के पास खजाने की कमी नहीं’
ऑडिटोरियम में मौजूद नवनियुक्त पटवारियों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनकर सीएम मान ने कहा कि सरकारों के पास खजाने की कोई कमी नहीं होती बस नियत की कमी होती है. हमारी नियत साफ है, आप हमारे परिवार के मेंबर बनने जा रहे है तो परिवार के नए लोगों को गिफ्ट देना तो बनता है. उन्होंने कहा कि अब पटवारियों को ट्रेनिंग के दौरान 18 हजार रुपए मिलेगें. इसके बाद जो उनकी पे-स्केल उनके अनुसार सैलरी मिलेगी और अच्छा काम करेंगे तो आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी. इसके साथ ही सीएम मान ने नवनियुक्त पटवारियों को कहा कि आप सभी लोग जब भी फील्ड में उतरें ईमानदारी के साथ लोगों की समस्याओं का निवारण करें, क्योंकि आपके एक साइन से आम लोगों की उम्मीदें जुड़ी होंगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: 'इसे उठाकर बाहर करो', कार्रवाई की बात पर भड़के सीएम खट्टर, कहा- पहले सबूत ले आओ