Haryana News: हरियाणा में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. नेशनल और स्टेट हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं वाले क्षेत्रों को अब चिन्हित कर लिया गया है. इन क्षेत्रों में अब हाईटेक कैमरों के साथ अन्य उपकरण लगाने के निर्देश दिए गए है. यही नहीं सरकार ने इन इसके लिए संबंधित विभागों को 7 मार्च तक का समय भी दिया है. साथ ही सरकार की तरफ से विशेषज्ञों की नियुक्ति करने के भी आदेश दिए गए है. 


संकेतों के बोर्ड भी लगाने के निर्देश
कोहरे, बारिश, ओलावृष्टि और रास्ते में आगे आने वाली तमाम परेशानियों को दर्शाने के लिए सड़कों पर हाई स्पीड को सूचित करने के लिए संकेतों के बोर्ड भी लगाए जाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक इन्फोर्समेंट उपकरणों की वजह से ये चेतावनी संकेत स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे. लोगों को सूचित किया जाएगा कि वो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है.  


ऐसे होगी निगरानी
नेशनल और स्टेट हाईवे पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में निगरानी के लिए स्पीड कैमरा, बॉडी वियरेबल कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा, क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरों के अलावा अन्य उपकरण लगाए जाएंगे. वही वही इस कार्य के लिए जिन विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी वो उन क्षेत्रों की पहचान करने में भी सहायता करेंगे. वो वाहनों के गति के साथ-साथ दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का पता लगाएंगे. ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके.


7 मार्च तक प्रक्रिया पूरी करने के आदेश


हरियाणा सरकार की तरफ से विभागों को 7 मार्च 2023 तक विभागों की प्रक्रिया पूरी करने का समय दिया है. वही 14 मार्च, 2023 तक परिवहन आयुक्त को भेजने के निर्देश दिए गए है. साथ ही हरियाणा की तरफ से कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक एनफोर्समेंट उपकरण इस तरह से लगाए जाए तो सड़क पर चलने वाले वाहनों को कोई परेशानी ना हो. उन्हें देखने संबंधी किसी बाधा का सामना ना करना पड़े. 


यह भी पढ़ें: Amarinder Singh के OSD से विजिलेंस की पूछताछ, स्ट्रीट लाइट घोटाले में HC से मिल चुकी है जमानत