हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सराज विधानसभावासियों को नई सौगात दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में 17 अपग्रेडेड स्कूलों का वर्चुअल उद्घाटन किया है. सीएम जयराम ने जिन स्कूलों का उद्घाटन किया है उनमें से सुरंगी, काऊ, कंधी, कोठड़ा और मझन में प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड किया गया है.
हिमाचल सरकरा में जिन स्कूलों को अपग्रेड किया गया है उनमें से झोट, शालगढ़, बहवा, रैंगालु, कल्हानी और नारायणबन में माध्यमिक विद्यालयों और धारोटधार, मणि, सेरी-बटवारा, बागी-भनवास, सुधारानी, लम्बासाफद और चपलांडीधर का नाम शामिल है. सीएम ने सभी अपग्रेडेड स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लोगों को बधाई दी और कहा कि इससे स्कूलों में आने-जाने की समस्या का समाधान होगा और छात्रों को सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सीएम ने आश्वासन दिया कि सभी अपग्रेड स्कूलों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त भवनों का निर्माण किया जायेगा.
सोलर एनर्जी पैनल सिस्टम भी लगेंगे
इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में 50 सरकारी कॉलेजों, 50 स्कूलों और 20 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सोलर एनर्जी पैनल सिस्टम लगाने का भी प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है और सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को चिकित्सा और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में उच्च अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज हमने शिमला से वर्चुअल माध्यम से सराज विधानसभा क्षेत्र में स्तरोन्नत किए गए 17 विद्यालयों का शुभारम्भ किया. इन स्कूलों में अतिरिक्त भवनों का भी निर्माण किया जाएगा और निश्चित तौर पर क्षेत्र के स्कूल अपग्रेड होने से स्थानीय बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी, सराज की जनता को बधाई.