Himachal Pradesh Corona News: देश के कई राज्यों में बढ़ रहे कोविड के मामलों के चलते हिमाचल प्रदेश में भी चिंता बढ़ने लगी है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सीजन उफान पर है, इस बीच कोविड के मामलों में बढ़ोतरी पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने लगी है. हिमाचल में भी भले ही सुस्त रफ़्तार से लेकिन मामले बढ़ने लगे है. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे कोविड के मामलों पर सरकार नजर बनाए हुए है. हालांकि सरकार ने हिमाचल में अभी मास्क हटाने के निर्देश नही दिए थे लेकिन मास्क से जुड़े नियमों में ढिलाई जरूर दी थी.


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी हिमाचल में स्थिति काबू में है. यदि जरूरत हुई तो सरकार कोविड न फैले इस पर सख्ती भी कर सकती है. हिमाचल प्रदेश में कोविड का नया वेरिएंट सामने नहीं आया है. बावजूद इसके प्रदेश सरकार सतर्क है. मास्क लगाने को भी जरूरी करने पर सरकार आगे विचार कर सकती है. कोविड को रोकने के लिए जो भी सावधानियाँ बरतने की ज़रूरत होंगी उन पर अमल किया जाएगा.


पिछले सप्ताह भर से हिमाचल प्रदेश में कोविड के मामले मामूली वृद्धि दर्ज की जा रही है. हिमाचल प्रदेश में बढ़कर 75 एक्टिव मामले हो गए हैं. जबकि सप्ताह भर पहले ये एक्टिव मामले 50 के आसपास ही रह गए थे. मौत का आंकड़ा भी न के बराबर पहुंच गया था. अब दोबारा से कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी चिंताजनक है. 27 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक रखी गई है. बैठक में कोरोना को लेकर नई बंदिशों पर विचार किया जा सकता है.