Himachal Pradesh Board HPBOSE Class 10th Result 2022 To Declare Today: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE Class 10th Result 2022) द्वारा आज यानी 29 जून 2022 दिन बुधवार को दसवीं के नतीजे (Himachal Pradesh Board Class 10th Result 2022) जारी किए जाएंगे. पहले रिजल्ट 28 जून को घोषित होने की बात थी लेकिन फिर इन्हें एक दिन आगे बढ़ा दिया गया. आज सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट (Himachal Pradesh Board HPBOSE Class 10th Result 2022) जारी किए जाएंगे. जारी होने के बाद नतीजे एचपीबीओएसई की ऑफीशियल वेबसाइट यानी hpbose.org पर देखे जा सकेंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल एचपीबीओएसई दसवीं की परीक्षा (Himachal Pradesh Board Class 10th Exam 2022) दी हो, वे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (HPBOSE 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं.


एडमिट कार्ड रखें तैयार –


रिजल्ट (Himachal Pradesh HPBOSE Class 10th Result 2022) देखने के लिए कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें. इसमें दिए डिटेल्स के माध्यम से ही वे नतीजे चेक कर सकेंगे. इससे स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे डिटेल्स देखने होंगे. प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ देर बाद लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा.


पासिंग मार्क्स कितने हैं -


बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. पास होने के लिए ये अंक थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग लाना जरूरी है.


मार्कशीट पर कौन से डिटेल होंगे –


जहां तक मार्कशीट पर दिए डिटेल्स का सवाल है तो मार्कशीट पर ये डिटेल्स दिए होंगे – नाम, रोल नंबर, सब्जेक्ट्स, थ्योरी के अंक, प्रैक्टिकल के अंक, सब्जेक्ट के अनुसार अंक, कुल अंक, डिवीजन और स्टेट्स. इस बार एचपीबीओएसई दसवीं की परीक्षा में करीब 1.16 लाख छात्रों ने भाग लिया है.


यह भी पढ़ें:


Jamia Hamdard Admission 2022: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेस के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें – कैसे कर सकते हैं अप्लाई 


Mumbai Education News: मुंबई के कॉलेजों का बड़ा फैसला, रिजल्ट आने तक CBSE और ISC के छात्रों के लिए रिजर्व रहेंगी सीटें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI