Himachal Pradesh: बस ड्राइवर की बेटी ने रचा इतिहास, एक महीने में 8,000 हजार मीटर की 4 चोटियां की फतह
Himachal News: हिमाचल के सोलन की बेटी ने एक महीने में चार चोटियों को फतह करके बनी पहली भारतीय महिला पर्वतारोही, प्रदेश के लोगों में खुशी का महौल.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बलजीत कौर ने अपनी छः वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद शनिवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह की है. माउंट एवरेस्ट फतह करने के एक दिन बाद ही बलजीत कौर ने माउंट ल्होत्से को फतह किया जोकि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी (8,848.86) मीटर है. बलजीत की इस उपलब्धि से पूरे प्रदेश के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है. सोशल मीडिया पर बलजीत कौर को लोगों की तरफ से खूब बधाई मिल रही है. बलजीत की इस कामयाबी से उनका नाम रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है.
बलजीत कौर ने 8,000 की मीटर की दो चोटियों को दो सप्ताह में फतह कर रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. साथ ही बलजीत एक महीने में 8,000 मीटर की चार चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं. कंचनजंगा की चोटी फतह करने के बाद बलजीत माउंट एवरेस्ट के लिए निकली. माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद बलजीत अपने गाइड मिंग्मा शेरपा के साथ एक दिन बाद ही माउंट ल्होत्से की चढ़ाई के निकली थी.
क्या कहा बलजीत कौर की मां ने
बलजीत के चोटी फतह करने की खबर उनके गांव पहुंची तो उनकी मां शांति देवी भावुक हो गई. शांति देवी का कहना है कि, ये उनकी बेटी के बचपन की मेहनत है जो अब रंग लाई है. मेरी बेटी ने जो कर दिखाया है वो हमारे लिए बहुत ऊंचा काम है. उसे हमेशा से पहाड़ पसंद थे. वह बचपन से ही गांव के पास की छोटी पहाड़ियों पर चढ़ती रहती थी.
बलजीत के पिता हिमाचल सड़क परिवहन निगम में बस चालक के रूप में काम करते थे लेकिन अब वह पूरी तरह से खेती-किसानी करते हैं. बलजीत के पिता कहते हैं बेटी को इतना कामयाब होते देख कर बहुत खुशी महसूस हो रही है. हम उम्मीद करते हैं कि यह पूरे भारत के बेटियों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगा.
ये भी पढ़ें-
Mathura News: मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को शुद्ध करने की उठी मांग, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर