हिमाचल में कांग्रेस की कमान प्रतिभा सिंह के हाथों में है, वहीं अब उन्होंने चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया है. शिमला के चौड़ा मैदान में कांग्रेस का स्वागत समारोह आयोजित किया गया, इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. मंच पर बैठे नेताओं ने हिमाचल में कांग्रेस की गुटबाजी की अटकलों को दरकिनार कर दिया है. कांग्रेस ने गुरुवार को एकजुट होकर प्रदर्शन किया और हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आगाज शुरू कर दिया.


शिमला के चौड़ा मैदान में हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) सदस्य एवं हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही. इस दौरान कांग्रेस नेता कुलदीप राठौर, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीएलपी नेता मुकेश अग्निहोत्री और पार्टी के सभी विधायक और पार्टी के पदाधिकारी प्रतिभा सिंह द्वारा पार्टी की बागडोर संभालने के लिए रैली में शामिल हुए. इसके साथ ही सह प्रभारी संजय दत्त, गुकीरत सिंह कोटली और तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे.


Himachal Pradesh News: भीषण गर्मी में आग से धधक रहे हिमाचल प्रदेश के जंगल, अब तक 650 बार लग चुकी है आग


वहीं इस मौके पर हिमाचल के नियुक्त चार कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, राजिंदर राणा, पवन काजल और विनय कुमार भी मौजूद रहे. कांग्रेस के इस समारोह में राजीव शुक्ला ने कहा कि पूरी कांग्रेस यहां मौजूद है, जिसने संकेत दिया कि पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी से मुकाबला करने के लिए उत्साहित हैं. हर कोई, यहां तक ​​कि जो यहां शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें साथ आना चाहिए क्योंकि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. हिमाचल से विशेष लगाव रखने वाले गांधी परिवार ने कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने की जिम्मेदारी 'त्रिमूर्ति' को दी है, जिसमें प्रतिभा सिंह, अग्निहोत्री और सुक्खू शामिल हैं.