Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है. जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक आम आदमी पार्टी कोई ताकत नहीं बन पाई है.
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को मुख्य चुनौती बताया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि ''हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए मुख्य चुनौती कांग्रेस है और वहां आम आदमी पार्टी कोई ताकत नहीं है. हिमाचल की जनता ने तीसरे विकल्प को कभी स्वीकार ही नहीं किया, लिहाजा मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा और जीत भाजपा की होगी.''
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में लोकतंत्र हे लिहाजा हर दल को चुनाव लड़ने का अधिकार है लेकिन आप हिमाचल में सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा, ''हिमाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है. आप जिस प्रकार की राजनीति करती है, राज्य की जनता उसे स्वीकारेगी नहीं. राज्य ने तीसरे विकल्प को हमेशा खारिज किया है.''
केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की पहाड़ियों पर चलते चलते उनकी सांसें फूलने लगेंगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आप का कोई वजूद नहीं है और उसके पास स्थानीय नेतृत्व का भी अभाव है.
इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. हाल ही पंजाब में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में एक राजनीतिक विकल्प बनने के लिए जोर आजमाइश कर रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार हिमाचल प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.