Arvind Kejriwal Rally in Kangra: हिमाचल में फिर आ रहे हैं सीएम अरविंद केजरीवाल, कांगड़ा में 23 अप्रैल को रैली
हिमाचल चुनाव के लिए एक बार फिर से सीएम अरविंद केजरीवाल हिमाचल में रैली करने के लिए आ रहे हैं. हिमाचल के कांगड़ा में 23 अप्रैल को सीएम अरविंद केजरीवाल की रैली होगी.
पंजाब फतह करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की नजरें हिमाचल के चुनाव पर हैं. इस चुनाव के लिए आप पार्टी पूरी तरह से तैयार है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल फिर से हिमाचल में रैली करने आ रहे हैं. हिमाचल के कांगड़ा में सीएम अरविंद केजरीवाल की 23 अप्रैल को रैली है और इसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंडी में रोड शो किया था.
आप की हिमाचल प्रदेश में एंट्री होते ही बाकी पार्टियों ने भी कमर कस ली है. माना जाता है कि आप पार्टी हिमाचल में तीसरा विकल्प बनेगा और बीजेपी व कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी. हाल ही में बीजेपी ने हिमाचल में हिमाचल दिवस पर 125 यूनिट तक बिजली फ्री देने का ऐलान किया था. बीजेपी की इस घोषणा पर आप पार्टी ने कहा था कि अभी तो सीएम केजरीवाल ने हिमाचल में एक ही रोड शो किया था इससे ही डर के बीजेपी ने यह घोषणा की है.
हिमाचल में बीजेपी सरकार की इस घोषणा पर दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सीएम केजरीवाल के एक रोड शो से अगर हिमाचल की जनता को इतना फायदा हो सकता है, तो जब आप की सरकार बनेगी तो कितना फायदा होगा. हिमाचल वालो बीजेपी के झांसे में मत आना, ये सिर्फ चुनाव के डर से फ्री की घोषणा कर रहे हैं. अगर दोबारा बीजेपी सत्ता में आ गई तो ये सारी घोषणा वापस ले लेगी क्योंकि पूरे देश में इन्होंने हर चीज महंगी की है, कभी जनता को राहत नहीं दी.