Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. बीजेपी के दिग्गज नेता हरमल धीमान ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश मामलों के इंचार्ज सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में हरमल धीमान ने आप का दामन थामा.


हरमल धीमान बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य रहे हैं और वह करीब 30 तक तक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के साथ जुड़े रहे. हरमल धीमान ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हैं और इसलिए उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया.


सत्येंद्र जैन ने हरमल धीमान का पार्टी में स्वागत किया. जैन ने कहा, ''हरमल धीमान हिमाचल प्रदेश की राजनीति में बड़ा नाम हैं. 30 साल तक इन्होंने बीजेपी को अपनी सेवाएं दी हैं. आज इनके साथ 20 और लोग पार्टी के साथ जुड़े हैं. जल्द ही एक हजार से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे.''


मुश्किल में है आम आदमी पार्टी


इससे पहले आम आदमी पार्टी की हिमाचल प्रदेश यूनिट के संयोजक समेत कई बड़े नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. एक साथ कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की वजह से आप ने हिमाचल प्रदेश की यूनिट को भंग कर दिया था. 


इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के एक नेता ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में उनकी पार्टी के सहयोगियों के फोन टैप कर रही है. आप के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने दावा किया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मंडी में उनकी पार्टी के रोड शो के कुछ दिनों बाद भाजपा निराश है.


Arvind Kejriwal की सिक्योरिटी में तैनात नहीं है पंजाब पुलिस के कमांडो, राज्य सरकार ने बयान जारी कर दी सफाई