Jai Ram Thakur Cabinet Approval: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) मंत्रिमंडल की बैठक में लोगों को राहत देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने उनके पहले के लोकलुभावन वादों पर अमल करते हुए राज्य के ग्रामीण इलाकों में मुफ्त पानी पहुंचाने और दो-दो गैस सिलेंडर (LPG cylinders) मुहैया कराने का अहम फैसला लिया. कैबिनेट ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं को मंजूरी दे दी. 


कैबिनेट ने महिलाओं को साधारण इंट्रा-स्टेट सरकारी बसों के टिकट में 50 फीसदी की रियायत दी है. मई 2022 से ही ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना (Mukhyamantri Grahini Suvidha Yojna)के लाभार्थियों को  मुफ्त घरेलू जल आपूर्ति और दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे. 


राज्य में विधानसभा चुनाव (State Assembly Elections) से पहले इन प्रमुख घोषणाओं को महिला मतदाताओं (Women Voters)को लुभाने के तौर पर देखा जा रहा है. राज्य में महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी लगभग 50 फीसदी है.


कैबिनेट ने नियमित महिला कर्मचारियों के लिए बच्चा गोद लेने पर 12 हफ्तों की छुट्टी के अनुदान को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना को हरी झंडी दे दी जिसका उद्देश्य  माताओं और बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति में सुधार करना है. 65 करोड़ रुपये की यह योजना दस्त, निमोनिया और एनीमिया जैसी बीमारियों से मुकाबला करते हुए बच्चों के कुपोषण पर अंकुश लगाने में मदद करेगी.


कैबिनेट ने हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) के पक्ष में सरकारी गारंटी प्रदान करने के उस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी जिसके तहत 360 नई बसों को खरीदने के लिए 160 करोड़ रुपये का टर्म लोन बढ़ाया जाना है.


कैबिनेट ने राजस्व विभाग के पार्ट टाइम कर्मचारियों का मानदेय 4,100 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है और लंबरदारों का मानदेय 2,300 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया. इसके अलावा भी विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया गया है, जिनमें 2,477 एसएमसी अध्यापक, मिडडे मील योजना के अंतर्गत 20,650 रसोई हेल्पर, शिक्षा विभाग में पानी पहुंचाने वाले 581 जल वाहक शामिल हैं.


इसके अलावा अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत सरकारी स्कूलों के नर्सरी के छात्रों को सालाना दो-दो जोड़ी यूनिफॉर्म और 200 रुपये सिलाई खर्चा मुहैया कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Haryana Municipal Elections: एक ही दिन में तीन बड़े दिग्गजों की रैलियां, खट्टर, केजरीवाल और हुड्डा दिखाएंगे दमखम


Sangrur Lok Sabha Bypoll: भगवंत मान खुद संभालेंगे मोर्चा, टिकट हासिल करने की रेस में बने हुए हैं ये चेहरे