(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal News: अब लीजिए हवा में खाने का मजा, मनाली में खुला पहला फ्लाइंग रेस्टोरेंट
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मनाली में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है अब आने वाले दिनों में पर्यटक फ्लाई डायनिंग का मजा ले सकते हैं.
Manali Flying Restaurant: हिमाचल प्रदेश के मनाली में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है. मनाली में पहला फ्लाइंग रेस्टोरेंट खुला है जो आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. अब जो भी मनाली में घूमने आएगा वो फ्लाई डायनिंग का लुत्फ ले सकेगा.
मनाली का पहला फ्लाइंग रेस्टोरेंट
दरअसल, देश का तीसरा और हिमाचल प्रदेश का पहला फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट मनाली में खुला है. यहां पर खाने के साथ पर्यटक 170 फीट की ऊंचाई से वादियों का दीदार भी कर सकते हैं. फ्लाइंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया है.
मनाली में मिलेगा पर्यटकों को और बढ़ावा
ठाकुर का कहना है कि इस फ्लाइंग रेस्ट्रोरेंट के खुलने से मनाली में पर्यटक को और बढ़ावा मिलेगा. आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही रोहतांग दर्रे में व्यास ऋषि की प्रतिमा बनेगी जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगी. पर्यटन स्थल गुलाबा को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है.
3999 रुपये प्रति व्यक्ति लंच या डिनर
रेस्टोरेंट मालिक दमन कपूर ने बताया मनाली में पर्यटन को बढ़ावा मिले इस सोच से 2250 मीटर की ऊंचाई पर करीब नौ करोड़ की लागत से मनाली का पहला फ्लाइंग रेस्टोरेंट तैयार किया है. इस फ्लाई डायलिंग का मजा 24 लोग एक साथ ले सकते हैं. इस फ्लाई डायलिंग में 170 फीट की ऊंचाई पर 3999 रुपये प्रति व्यक्ति लंच या डिनर का मजा ले सकते हैं