Punjab Lok Sabha Phase 7 Voting Live: पंजाब-हिमाचल की सभी सीटों पर 1 बजे तक इतने पड़े वोट, कंगना रनौत ने कहा- 'हार हो या जीत...'
Himachal Punjab Lok Sabha Phase 7 Voting Live: पंजाब की 13 और हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान शनिवार यानी 1 जून की सुबह 7.00 बजे से जारी है. अनुराग ठाकुर और कंगना रनौत की सीट पर भी वोटिंग है.
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 1.00 बजे तक 37.80 प्रतिशत मतदान हुआ. सीटवार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
अमृतसर- 32.18
आनंदपुर साहब- 37.43
बठिंडा- 41.17
फरीदकोट- 36.82
फतेहगढ़ साहिब- 37.43
फिरोजपुर- 39.74
गुरदासपुर- 39.05
होशियारपुर- 37.07
जालंधर- 37.95
खडूर साहिब- 37.76
लुधियाना- 35.16
पटियाला- 39.73
संगरूर- 39.85
हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर सुबह 1.00 बजे तक 48.63 फीसदी मतदान हुआ है. सीटवार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
हमीरपुर- 47.70 फीसदी
कांगड़ा- 47.08 फीसदी
मंडी- 50.44 फीसदी
शिमला- 49.53 फीसदी
हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हमें विश्वास है कि जो सकारात्मक तरीके से हमने चुनावी प्रचार किया है मुद्दों की बात की है. हर दृष्टि से हमने प्रदेश के हर वर्ग को प्राथमिकता देने का प्रयास किया है. विधानसभा में भी मुद्दे उठाए हैं उन्हें पूरा किया है वैसे ही सभी के आशीर्वाद के साथ हम जीतेंगे तो यहां के विषयों को हम दिल्ली में उठाने का प्रयास करेंगे." उन्होंने जनता से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें.
चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर मौजूदा बीजेपी सांसद किरण खेर ने मतदान किया. बता दें, बीजेपी ने इस बार किरण खेर का टिकट इस बार काट दिया है. उनकी जगह चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष संजय टंडन को टिकट दिया है.
मतदान करने के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, "इनके(भाजपा) 10 साल के शासन में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ा है. लोगों के दिल में काफी रोष है और लोग चाहते हैं कि एक ऐसी सरकार बने जो देश और प्रदेश को भी विकास की ओर ले जाए."
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "यही संदेश है कि वोट जरूर करना चाहिए. मैं मुंबई से वोट करने आया हूं."
फिरोजपुर लोकसभा से BSP प्रत्याशी सुरेंद्र कंबोज और एक साथी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. लोकसभा क्षेत्र के जीवाराय गांव के मतदान केंद्र में वोटिंग करते हुए शख्स ने EVM के साथ अपना वीडियो बनायाथा. सुरेंद्र कंबोज फाजिल्का के जलालाबाद से AAP विधायक जगदीप सिंह गोल्डी कंबोज के पिता हैं. IPC की धारा 171 F और Representation of People's Act की धारा 126 और 132 के तहत गुरु हर सहाय पुलिस थाने में ये FIR दर्ज हुई है.
हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर सुबह 11.00 बजे तक 31.92 फीसदी मतदान हुआ है. सीटवार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
हमीरपुर- 31.25 फीसदी
कांगड़ा- 31.39 फीसदी
मंडी- 33.02 फीसदी
शिमला- 32.22फीसदी
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 11.00 बजे तक 23.91 प्रतिशत मतदान हुआ. सीटवार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
अमृतसर- 20.17
आनंदपुर साहब- 23.99
बठिंडा- 26.56
फरीदकोट- 22.41
फतेहगढ़ साहिब- 22.69
फिरोजपुर- 25.73
गुरदासपुर- 24.72
होशियारपुर- 22.74
जालंधर- 24.59
खडूर साहिब- 23.46
लुधियाना- 22.19
पटियाला- 25.18
संगरूर- 26.26
शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता हरसिमरत कौर बादल ने फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बादल गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. शिअद ने इस सीट से नरदेव सिंह बॉबी मान को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने गुरमीत सिंह सोढ़ी, कांग्रेस ने शेर सिंह घुबाया और आप ने जगदीप सिंह काका बराड़ को मैदान में उतारा है.
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने पत्नी और बेटियों के संग मतदान किया. जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं.
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भोरंज विधानसभा क्षेत्र के समीरपुर गांव में परिवार सहित मतदान किया. अनुराग ठाकुर बीजेपी के उम्मीदवार भी हैं. मतदान के बाद उन्होंने कहा, "मैंने मतदान कर दिया है. आप भी जल्दी अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करिए और अपना कीमती वोट दीजिए."
हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी ने मतदान किया.
चंडीगढ़ की लोकसभा सीट पर सातवें चरण में मतदान है. सुबह 9.00 बजे तक इस सीट पर 11.64 फीसदी वोट पड़े हैं.
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 9.00 बजे तक 9.64 प्रतिशत मतदान हुआ. सीटवार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
अमृतसर- 7.22
आनंदपुर साहब- 9.53
बठिंडा- 9.74
फरीदकोट- 9.83
फतेहगढ़ साहिब- 8.27
फिरोजपुर- 11.61
गुरदासपुर- 8.81
होशियारपुर- 9.66
जालंधर- 9.34
खडूर साहिब- 9.71
लुधियाना- 9.08
पटियाला- 10.98
संगरूर- 11.36
हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर सुबह 9.00 बजे तक 14.35 फीसदी मतदान हुआ है. सीटवार आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
हमीरपुर- 14. 67 फीसदी
कांगड़ा- 13.72 फीसदी
मंडी- 13.81 फीसदी
शिमला- 15.26 फीसदी
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मतदान किया. उन्होंने कहा, "अभी अभी मैंने वोट दिया है. मेरी सबसे अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें. मोदी ने लगभग 200 से ज्यादा रैलियां की है. हम मोदी की सेना हैं. हम उन्हेंन जरूर चारों की चारों सीटें जिताएंगे. अभी लोगों को मोदी के ध्यान से दिक्कत होने लग गई है, वो ध्यान करते आए हैं और करेंगे. हम अवश्य चारों की चारों सीटें जीतेंगे."
पूर्व राजनयिक और अमृतसर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनका मुकाबला कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला, आप के कुलदीप सिंह धालीवाल और शिरोमणि अकाली दल के अनिल जोशी से है.
पूर्व इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने बूथ पर वोटिंग की.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान करने के लिए सुबह से ही वोटिंग सेंटर्स के बाहर लंबी लाइन लगी है. सुबह 7.00 बजे से पहले ही कई मतदाता अपने बूथ पर पहुंचे. इससे जाहिर है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पंजाब की जनता में खासा उत्साह है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदान के बाद बताया कि अपने पैतृक गांव विजयपुर में वह वोट करने आए थे. अपने बूथ पर मतदान करने वाले वह पहले मतदाता हैं. साथ ही जेपी नड्डा ने सबसे अपील की कि सफल,सक्षम और सामर्थ्यवान भारत के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. इसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
आप सांसद राघव चड्ढा ने वोट डालने के बाद जनता से भी मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, "आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व है. आज आम चुनाव का आखिरी चरण है. आज जनता का दिया गया एक-एक वोट यह तय करेगा कि इस देश की दिशा और दशा क्या होगी. लोगों के लिए बने स्कूल, अस्पताल और इलाज कैसा होगा और हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा, यह वोट की ताकत के जरिए जनता तय करेगी. वोट देने का अधिकार बहुत लंबे संघर्ष के बाद हम सब भारतवासियों को दिया गया है. मैं हाथ जोड़ कर विनती करना चाहूंगा कि मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. गर्मी बहुत है, छुट्टी का भी दिन है लेकिन आज अगर हम वोट देने से चूक गए तो अगले पांच साल तक फिर मतदान करने का या अपनी सरकार चुनने का मौका नहीं आएगा. जितनी ज्यादा संख्या में जनता वोट डालेगी, हमारा लोकतंत्र उतना मजबूत होगा. खास तौर पर पंजाबियों को कहना चाहता हूं कि ऐसे नेता को वोट करें जो सांसद बनने के बाद पार्लियामेंट में जाकर पंजाब की आजाद को मजबूती से उठा सके. पंजाब के पानी से लेकर, पंजाब की किसानी तक और इसकी जवानी तक... हर मुद्दे को मजबूती से उठाए."
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने लोकसभा के सातवें चरण के लिए आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साहिबजादा अजीत सिंह नगर लखनौर में उन्होंने अपना वोट डाला.
हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले प्रदेश के सभी 7992 पोलिंग बूथों पर 5:30 से 6:00 बजे के बीच मॉक पोलिंग कराई गई. इस दौरान मशीनों की जांच हुई. मॉक पोल के दौरान सभी पार्टियों औप प्रत्याशियों के एजेंट वहां मौजूद रहे. वहीं, कर्मचारियों को बूथ पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है.
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव का मतदान आज है. इसी बीच मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के ज्यादा क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं. बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है, जिससे वोटर टर्नआउट बढ़ने की संभावना है.
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने इस बार के लोकसभा चुनाव में लक्ष्य रखा है कि पंजाब में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हो. वोटिंग को लेकर जनता में भी उत्साह दिख रहा है. इससे पहले साल 1977 और साल 2014 में मतदान 70 फीसदी के पार हुआ था. साल 2019 में यह घट कर 65.96 प्रतिशत था. हालांकि, इस बार गर्मी के सितम को देखते हुए ऐसी आशंका है कि कम लोग ही बाहर निकलें, लेकिन चुनाव आयोग का टारगेट है कि इस बार पिछले चुनाव से ज्यादा वोटिंग करानी है. इसके लिए कई तरह से खास इंतजाम किए गए हैं.
बैकग्राउंड
Punjab Himachal Lok Sabha Elections 2024: पंजाब की 13 लोकसभा सीट और हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर 1 जून को अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह 7 बजे सभी पोलिंग स्टेशन पर शुरू हो गया है. पंजाब में 2.14 करोड़ मतदाता जबकि हिमाचल में 56 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल आज करेंगे.
पंजाब में इस बार 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1.12 करोड़ पुरुष और 1.1 करोड़ महिला मतदाता हैं. जबकि 773 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. वहीं फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 5.38 लाख बताई जा रही है. पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर कुल 328 उम्मीदवार खड़े हुए हैं. यहां 24000 से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 56 लाख 38 हजार 422 मतदाता वोट करेंगे. इनमें 28 लाख 79 हजार 200 पुरुष और 27 लाख 59 हजार 187 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 35 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. यहां फर्स्ट टाइम वोटर की संख्या 1 लाख 38 हजार 918 मतदाता है. राज्य की चार सीटों के लिए कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश में 7992 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इनमें से 369 अति संवेदनशील श्रेणी के हैं.
इन सीटों पर हो रहा है मतदान
पंजाब की 13 सीटों में गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर और पटियाला है. इनमें से चार सीट फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर और जालंधर रिजर्व है. य़हां 2019 में 65.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. हिमाचल की चार लोकसभा सीट कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और शिमला है. यहां 2019 में 72.42 प्रतिशत वोट पड़े थे.
पंजाब और हिमाचल की हॉट सीट
पंजाब लुधियाना से बीजेपी के रवनीत सिंह बिट्टू का मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से है. बीजेपी ने सांसद और सिंगर हंस राज हंस को फरीदकोट से उतारा है. पटियाला से पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत कौर बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं, मौजूदा सांसद हरसिमरत कौर एकबार फिर बठिंडा से चुनाव मैदान में हैं. हिमाचल प्रदेश में तीन हॉट सीट है जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बड़े चेहरे पर दांव लगाया है. कांगड़ा से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री आनंद शर्मा ने भरोसा जताया तो मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में कदम रखा है. उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पांचवीं बार बीजेपी के टिकट से हमीरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -