Himanchal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा के चुनावों को लेकर बिसात बिछनी शुरु हो चुकी है. तमाम सियासी दल अब अपने-अपने मोहरो को फिट करने में जुट गये हैं. इसी कड़ी में 22 अप्रैल को जहां बीजेपी(BJP) का रोड शो और जनसभा हो रही है तो वहीं आप ने भी एक विशाल जनसभा करवाने का फैसला ले रखा है. आम आदमी पार्टी(APP) प्रदेश के सबसे बड़ जनपद कांगड़ा(Kangra) के सियासी समीकरणों को भुनाने की खातिर कांगड़ा में डेरा डाल चुकी है. यहां शनिवार को शाहपुर(Shahpur) विधानसभा क्षेत्र के चम्बी ग्राउंड में प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिये आप के तमाम बड़े नेता जुट चुके हैं. आज हिमाचल प्रदेश आप के चुनाव प्रदेश प्रभारी सत्येंद्र जैन ने मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा कि 23 अप्रैल को होने वाली केजरीवाल की रैली ऐतिहासिक होगी. यहां प्रदेश भर से आप के कार्यकर्ता जुटेंगे.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बिसात बिछनी शुरु, कल होगी अरविंद केजरीवाल की रैली
ABP Live
Updated at:
22 Apr 2022 02:04 PM (IST)
Himanchal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा के चुनावों को लेकर बिसात बिछनी शुरु हो चुकी है.तमाम सियासी दल अब अपने-अपने मोहरो को फिट करने में जुट गये हैं.
(फाइल फोटो)
NEXT
PREV
ईडी के छापेमारी के आरोपों पर सत्येंद्र जैन निदेशक पद से दिया इस्तीफा
इस दौरान अपने ऊपर लगे ईडी के छापेमारी के आरोपों पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी 2013 को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया था और 31 जुलाई को तमाम कंपनियों के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि ऐसा कोई रूल नहीं था, ऐसा कोई कानून नहीं था. कि आप चुनाव लड़ने से पहले किसी निजी औहदे से इस्तीफा दे दो. बावजूद इसके फिर भी मैने किया.
खालिस्तान और आतंकवादी संगठनों के बिल्कुल खिलाफ है पार्टी: सत्येंद्र जैन
इस दौरान मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि हिमाचल में हिमाचल मॉडल ही आम आदमी पार्टी सरकार बनने पर लाएगी. इसमें दिल्ली और पंजाब की अच्छी कारगुजारियों को भी शरीक किया जायेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, बागवानी और हाइड्रो पर यहां काम करने की बेहद जरूरत है. हिमाचल में जो सरकार हमें बिजली की दरों को मुफ्त करने के लिये किसी सरकार को कॉपी नहीं करेंगे यहां भी 3 सौ यूनिट ही मुफ्त करेंगे समूचे प्रदेश में करेंगे. पहले बीजेपी और कांग्रेस हमारी नीतियों का विरोध करती हैं. बाद में यही लोग हमें कॉपी करते हैं. लेकिन यहां असली और डुप्लीकेट में ज्यादा अंतर होता है. हमें कॉपी करो तो पूरा करो अन्यथा क्या लाभ, आप जनता का पैसा जनता पर ही खर्च कर रही है, खालिस्तान और आतंकवादी संगठनों के बिल्कुल खिलाफ है पार्टी.
यह भी पढ़े-
Published at:
22 Apr 2022 02:04 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -