Nuh Violence News: जिस यात्रा के दौरान नूंह में भड़की हिंसा, उसे दोबारा शुरू करने की तैयारी! हिंदू महापंचायत आज लेगी फैसला
Haryana Nuh Clash: नूंह के किरा गांव में हिंदू महापंचायत को अनुमति ना मिलने के बाद आज पलवल के पोंडरी में महापंचायत हो जा रही है. प्रशासन की तरफ से हिंदू महापंचायत के लिए अनुमति दे दी गई है.
![Nuh Violence News: जिस यात्रा के दौरान नूंह में भड़की हिंसा, उसे दोबारा शुरू करने की तैयारी! हिंदू महापंचायत आज लेगी फैसला Hindu Mahapanchayat in Pondari Palwal Today Decision will be taken to resume Brij Mandal Yatra Nuh Violence News: जिस यात्रा के दौरान नूंह में भड़की हिंसा, उसे दोबारा शुरू करने की तैयारी! हिंदू महापंचायत आज लेगी फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/31a8b09b7658d2f0bb310e7143a734e21691901536770743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में पलवल के पोंडरी में होने वाली हिंदू महापंचायत को कुछ शर्तों के साथ इजाजत मिल गई है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि महापंचायत में 500 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा दोपहर 2 बजे तक ही महापंचायत की अनुमति दी गई है. प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि महापंचायत के दौरान कोई भी भड़काऊ भाषण नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस हिंदू महापंचायत के दौरान 28 अगस्त को नूंह के नलहर गांव से फिर से यात्रा शुरू करने की योजना बनाई जा सकती है.
महापंचायत को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पोंडरी में होने वाली हिंदू महापंचायत को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस के कई बड़े अधिकारियों समेत जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो यह महापंचायत पहले नूंह के किरा गांव में होनी थी. लेकिन नूंह में धारा 144 लगने की वजह से प्रशासन ने वहां महापंचायत की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद महापंचायत के स्थान में बदलाव किया गया. इसके बाद पलवल के पोंडरी में हिंदू महापंचायत को परमिशन दी गई है. नूंह हिंसा की वजह से रोकी गई बृजमंडल यात्रा को दोबारा शुरू करने का इस महापंचायत के दौरान फैसला लिया जा सकता है.
#WATCH | Palwal, Haryana: Security deployment ahead of Mahapanchayat today in Pondri village. pic.twitter.com/4TsgVRgWiq
— ANI (@ANI) August 13, 2023 [/tw]
25 से 30 हजार लोगों के जुटने का दावा
एक तरफ जहां प्रशासन की तरफ से हिंदू महापंचायत को अनुमति देते हुए कहा गया 500 से ज्यादा लोग इस महापंचायत हिस्सा नहीं ले सकते. वहीं दूसरी तरफ महापंचायत के आयोजकों की तरफ से 25 से 30 हजार लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा था. इस महापंचायत में आने के लिए पलवल, गुरुग्राम, नूंह, फ़रीदाबाद, भिवानी के अलावा राजस्थान के भरतपुर और अलवर जिले के गांवों के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. 52 पाल के अध्यक्ष अरुण जैलदार की अध्यक्षता में इस महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)