Haryana News: हरियाणा में पलवल के पोंडरी में होने वाली हिंदू महापंचायत को कुछ शर्तों के साथ इजाजत मिल गई है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि महापंचायत में 500 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा दोपहर 2 बजे तक ही महापंचायत की अनुमति दी गई है. प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि महापंचायत के दौरान कोई भी भड़काऊ भाषण नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस हिंदू महापंचायत के दौरान 28 अगस्त को नूंह के नलहर गांव से फिर से यात्रा शुरू करने की योजना बनाई जा सकती है.
महापंचायत को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पोंडरी में होने वाली हिंदू महापंचायत को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस के कई बड़े अधिकारियों समेत जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो यह महापंचायत पहले नूंह के किरा गांव में होनी थी. लेकिन नूंह में धारा 144 लगने की वजह से प्रशासन ने वहां महापंचायत की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद महापंचायत के स्थान में बदलाव किया गया. इसके बाद पलवल के पोंडरी में हिंदू महापंचायत को परमिशन दी गई है. नूंह हिंसा की वजह से रोकी गई बृजमंडल यात्रा को दोबारा शुरू करने का इस महापंचायत के दौरान फैसला लिया जा सकता है.
25 से 30 हजार लोगों के जुटने का दावा
एक तरफ जहां प्रशासन की तरफ से हिंदू महापंचायत को अनुमति देते हुए कहा गया 500 से ज्यादा लोग इस महापंचायत हिस्सा नहीं ले सकते. वहीं दूसरी तरफ महापंचायत के आयोजकों की तरफ से 25 से 30 हजार लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा था. इस महापंचायत में आने के लिए पलवल, गुरुग्राम, नूंह, फ़रीदाबाद, भिवानी के अलावा राजस्थान के भरतपुर और अलवर जिले के गांवों के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. 52 पाल के अध्यक्ष अरुण जैलदार की अध्यक्षता में इस महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.