Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में बिना अनुमति के जूलूस निकालने का मामला सामने आया है. गुरुग्राम शहर के सदर बाजार और पुराना रेलवे रोड इलाके में रविवार यह जूलूस निकाला गया. बिना अनुमति के जूलूस निकालने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि भगवा रंग के कपड़े पहने कुछ लोगों ने पुराने रेलवे रोड पर एक मस्जिद के पास ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगाए.
नारेबाजी करते हुए लहराई तलवारें
जुलूस रविवार दोपहर सेक्टर-5 से शुरू हुआ. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया, जिसके लिए मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने नारेबाजी करते हुए तलवारें भी लहराईं है. प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.
प्रशासन ने नहीं दी थी जूलूस की अनुमति
बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा जूलूस निकालने के लिए 28 मार्च को जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया था, लेकिन प्रशासन की तरफ से अनुमति अभी तक नहीं दी गई थी. इस बावजूद बिना अनुमति मिले शहर में जूलूस निकाला गया. इससे ट्रैफिक के साथ-साथ लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कानून की उड़ाईं धज्जियां
धार्मिक संगठनों द्वारा ना सिर्फ जूलूस निकला गया बल्कि बुलडोजर पर चढ़कर तलवारें भी लहराई गईं. इसके अलावा सेक्टर-5 के तिकोना पार्क में बैठे युवक-युवती को मारकर भगाया गया. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व शांति भंग के इरादे से नारे लगाए और तलवारें लहराई गई. जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-A, 504 और 144 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस जल्द आरोपियों पर एक्शन ले सकती है.
यह भी पढ़ें: Punjab: प्राइवेट स्कूलों की लूट पर अब लगेगी लगाम, पंजाब सरकार की टास्क फोर्स रखेगी कड़ी नजर