Punjab News: पंजाब से हर-हर महादेव के जयघोष के साथ हिंदू तीर्थयात्रियों को जत्था मंगलवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ. इस जत्थे में 55 लोग शामिल है जो पाकिस्तान में स्थित कटास राज महादेव और अन्य मंदिरों के दर्शन के लिए पाकिस्तान रवाना हुए है. इस जत्थे में शामिल तीर्थयात्री देश के कोने से आए है. इनकी तीर्थयात्रा 19 दिसंबर से शुरू हुई है जो 25 दिसंबर तक चलने वाली है. अमृतसर स्थित श्री दुर्ग्याणा तीर्थ से इन हिंदू तीर्थयात्रियों को धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार रवाना किया. अटारी सीमा के रास्ते से यह जत्था पाकिस्तान रवाना हुआ.


हर-हर महादेव के जयकारे के साथ 55 हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ. हिंदू तीर्थयात्री पाकिस्तान में कटास राज महादेव के अलावा राधा-कृष्ण मंदिर, वाल्मिकी मंदिर और लव-कुश समाधि का दौरा दर्शन करेंगे. तीर्थयात्रा पर रवाना होने से पहले एक तीर्थयात्री ने कहा कि हमारी पाकिस्तान सरकार से गुजारिश है कि हर बार की तरह इस बार भी जत्थे की संख्या कम है क्योंकि 200 तीर्थयात्रियों को वीजा देने की बात कहीं जाती है लेकिन उसके बाद वीजा उतने लोगों को नहीं दिया जाता.


सिर्फ 55 लोगों को मिला है वीजा


149 लोगों की तरफ से पाकिस्तान में स्थिति हिंदू धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के लिए वीजा लगाया गया था. उसमें से पाकिस्तान की तरफ से वीजा सिर्फ 55 लोगों को मिला है. हर बार आश्वासन दिया जाता है कि वीजा की संख्या बढ़ाई जाएगी लेकिन ऐसा होता नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को भी इस दिशा में प्रयास करना चाहिए कि हिंदू तीर्थयात्री भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सके. 


25 दिसंबर को वापस लौटेगा जत्था


हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था 25 दिसंबर को वापस भारत लौटेगा. आपको बता दें कि इस जत्थे में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल है. जत्थे में शामिल लोग दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बिहार, तेलंगाना, गुजरात, उत्तरप्रदेश से पहुंचे है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Farmers Protest: पंजाब में किसानों के मुद्दों का हल निकालने की लिए CM मान ने गठित की समिति, जानें क्या कहा