Haryana News: हरियाणा के नूंह में दोबारा शोभायात्रा निकालने की हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. वहीं यात्रा को लेकर हिंदूवादी नेताओं के भी अलग-अलग बयान सामने आ रहे है. वो भी दो धड़ों में बंटे दिखाई दे रहे है.
एक तरह जहां कुछ हिंदूवादी नेता यात्रा निकालने का आह्रान कर रहे है वहीं दूसरी तरफ कुछ हिंदूवादी नेता यात्रा को लेकर सवाल उठा रहे है. करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू का भी यात्रा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने संगठनों पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.
‘क्यों क्या मंशा है उनकी’
सूरज पाल अम्मू ने ट्वीट कर लिखा- मुझे आश्चर्य है कि मेवात दंगों में बेगुनाहों की मौत के बाद अभी तक परिजनों के आंसू भी नहीं सूखें हैं और कुछ संगठन हिन्दुओं की ठेकेदारी करके फिर माहौल ख़राब करना चाहते हैं. क्यों,क्या उनकी मंशा कुछ ओर है क्या?
‘विहिप बोला अनुमति की जरूरत नहीं’
आपको बता दें कि नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से कहा गया है कि 28 अगस्त को इलाके में ‘शोभा यात्रा’ निकाली जाएगी. इस तरह के धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है. विहिप ने कहा कि वो प्रशासन को ‘शोभा यात्रा’ के बारे में सूचित करेगा और इसके स्वरूप और आकार पर चर्चा के लिए भी वो तैयार है.
‘अपने-अपने इलाकों में यात्रा निकालने की अपील’
विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन की तरफ से कहा गया कि मेवात के सर्व हिंदू समाज द्वारा यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने हरियाणा के अन्य क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेवात में निकाले जानी वाली यात्रा में शामिल ना होकर अपने-अपने इलाकों में यात्रा निकालें.
नूंह हिंसा में 6 लोगों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि 31 जुलाई को विहिप की ‘शोभायात्रा’ पर भीड़ ने हमला कर दिया था. जिसके बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसमें दो होमगार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की मौत हो गई थी.