Haryana News: हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले में एक 14 साल के लड़के के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. नाबालिग हिसार के एक निजी स्कूल की नौवीं कक्षा में पढ़ता था. नाबालिग के परिजनों ने उसके साथ पढ़ने वाली दो छात्राओं पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. लड़के की मां की शिकायत पर दो छात्राओं और एक स्कूल शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हिसार सिटी थाने (Hisar City Police Station) में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


हिसार के मोरी गेट एरिया की रहने वाली संतोष वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका बेटा ध्रुव अर्बन एस्टेट स्थित एक प्राइवेट स्कूल की 9वीं क्लास में पढता था. उसके पति दुबई में नौकरी करते हैं. 28 सितंबर को वो कुछ दवाई लेने के लिए हिसार से जींद गई लेकिन, वहां देर हो जाने की वजह से अपने रिश्तेदार के यहां रुक गई. इस दौरान उनकी बेटी का कॉल आया कि ध्रुव की क्लास की दो लड़कियां उसे परेशान करती हैं, इसलिए वो स्कूल नहीं जाना चाहता.


पंखे से लटककर की आत्महत्या


इसके बाद संतोष वर्मा ने अपनी बेटी से कहा कि हिसार आते ही स्कूल जाकर लड़कियों से बात करेंगी. लेकिन, ध्रुव ने अपनी मां के घर पहुंचने से पहले ही अपने कमरे में रखे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. ऐसे में परिवार के सदस्यों ने मामले की सूचना ध्रुव के पिता संजय वर्मा को दी तो वे सोमवार को दुबई से हिसार पहुंचे. साथ ही पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए शिकायत दी. सजंय वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे ध्रुव को क्लास की दो लड़कियां रोजाना परेशान करती थीं. इस वजह से मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर ध्रुव ने सुसाइड कर लिया.


यह भी पढ़ें: Sanjay Singh Arrest: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले हरियाणा AAP के मुखिया, ‘एक रुपया कहीं से निकाल नहीं पाए...’