Hisar News: मकर संक्रांति के बाद लोग ठंड से राहत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन शीतलहर और कोहरे से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड का आलम यह है कि हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान मंगलवार को गिरकर 1.1 डिग्री सेल्सियस के स्तर पहुंच गया. जबकि पंजाब के लुधियाना में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी दिल्ली समेत हरियाण, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता 50 मीटर के अंदर दर्ज की गई.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि हिसार में 1.1 डिग्री सेल्सियस और पंचकुला में तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, पंजाब के एसबीएस नगर में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
वाराणसी में सुबह विजिबिलिटी हुई जीरो
उधर, उत्तर प्रदेश के कई शहरों और मध्य प्रदेश में भी कोहरे का असर देखा गया. वाराणसी में मंगलवार सुबह 5.30 बजे दृश्यता जीरो हो गई थी जबकि लखनऊ में 25 मीटर दर्ज की गई. उधर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई है. खजुराओ, सतना और रीवा में भी दृश्यता 50 मीटर थी. आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि उसके बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हो सकता है.
दिल्ली में 17 उड़ानें रद्द
उधर, दिल्ली में कोहरे के कारण सुबह 8.30 बजे कहीं दृश्यता 25 मीटर तो कहीं 50 मीटर दर्ज की गई. घने कोहरे के कारण मंगलवार को भी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुईं. यहां से टेक ऑफ करने वाली 17 फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी भी जारी की है. इसके मुताबिक, ''दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता में सुधार का काम चल रहा है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संबंधित विमानन कंपनियों से उड़ान को लेकर संपर्क करें.''
30 रेलगाड़ियों की रफ्तार पर पड़ा असर
दिल्ली की ओर आ रही 30 रेलगाड़ियां निम्न दृश्यता के कारण देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 17 जनवरी की सुबह पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. 17 जनवरी को रात के वक्त और 18 जनवरी की सुबह कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें- Gurugram: ठंड के साथ गुरुग्राम में प्रदूषण की मार, जीआरपी का तीसरा चरण लागू, इन गतिविधियों पर लगी पाबंदी