Haryana Crime Latest News: हरियाणा के हिसार से एक कपल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पार्क में बैठे प्रेमी जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रेमी जोड़े ने करीब 2 माह पहले ही लव मैरिज की थी. सोमवार सुबह दंपती पार्क में बैठे हुए थे, इस दौरान 2 बाइकों पर सवार होकर कुछ लोग आए और दोनों पर तोबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
हांसी के लाला हुकम चंद जैन पार्क में लव मैरिज करने वाला कपल आराम से बैठा था. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए युवकों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. गोलियां लगते ही दोनों वहीं पर गिर पड़े. पार्क में घूमने वाले लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. हांसी के एसपी मकसूद अहमद और डीएसपी धीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे.
एसपी मकसूद अहमद ने मरने वालों की पहचान बड़ाला गांव के तेजवीर और हांसी के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली मीना के रूप में की है. एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि मृतकों ने 2 महीने पहले ही शादी की थी. मृतक तेजवीर नोएडा की एक कंपनी में काम करता था. एसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि दोनों की हत्या करने के लिए 2 हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.
लड़की के परिवार पर हत्या की आशंका
एसपी मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए आग बताया कि मृतक दंपती ने 22 अप्रैल को यूपी के गाजियाबाद में शादी की थी, वे दोनों आपस में रिश्तेदार थे. लड़की पक्ष का परिवार इस शादी से खुश नहीं था. लड़की के परिवार पर ही हत्या की आशंका है. पार्क में मौके से गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है दोनों को साथ ही गोलियां मारी गईं. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
पुलिस हर एंगल से हत्या की जांच कर रही है. जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीमों को भी लगाया गया है. पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. हत्या की खबर मिलने पर लड़के के परिवार वाले तुरन्त मौके पर पहुंचे, लेकिन लड़की के परिवार की तरफ से कोई नहीं आया. इसके बाद एसपी ने एक क्राइम यूनिट लड़की के परिवार के पास भेजी, ताकि लड़की के परिवार से हत्या की पूरी वजह का पता लगाया जा सके.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Watch: हिसार में दिनदहाड़े महिंद्रा शोरूम के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्ची फेंककर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी