Adampur assembly by election: हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) जिले में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम समाप्त हो गया. इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी दल कांग्रेस (Congress), इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और आम आदमी पार्टी (आप) तीन नवंबर को होने वाला उपचुनाव लड़ने वाले प्रमुख दलों में शामिल हैं.


सीएम खट्टर ने मांगा वोट
शाम छह बजे खत्म हुए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने की आखिरी कोशिश की. बीजेपी ने निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली की, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) सहित पार्टी की हरियाणा इकाई के नेताओं ने संबोधित किया. बीजेपी की सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने भी रैली को संबोधित किया. पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से वोट मांगे.


कांग्रेस ने भी कीं सभाएं
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदय भान समेत कई कांग्रेस नेताओं ने चुनावी सभाएं कीं. आप ने रोड शो किया, जबकि इनेलो ने भी चुनावी रैली की. पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के इस साल अगस्त में इस सीट से विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी.


कल होगा मतदान
इस सीट से चुनाव लड़ रहे बिश्नोई के बेटे भव्य भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. भव्य इस उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार हैं. चुनाव में कुल 22 उम्मीदवार हैं, सभी उम्मीदवार पुरूष हैं. मतदान बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा जिसमें करीब 1.71 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और मतों की गिनती छह नवंबर को होगी.


Gurugram Crime: गुरुग्राम में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला, दो नाबालिग सहित तीन और आरोपी गिरफ्तार