Adampur By-Election: भारतीय जनता पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के बेटे भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) को हरियाणा में हिसार (Hisar) की आदमपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कुलदीप विश्नोई हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे. आदमपुर सीट राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का गढ़ मानी जाती है क्योंकि इस सीट पर पांच दशकों से भी अधिक समय से भजनलाल के परिवार का कब्जा रहा है. भव्य विश्नोई भजनलाल के पोते हैं. भव्य विश्नोई को बीजेपी से टिकट मिलने के बाद यहां का चुनावी मुकाबला काफी रोचक हो गया है.
क्या कहा कुलदीप विश्नोई ने
कुलदीप विश्नोई ने एक ट्वीट में कहा है कि, भव्य बिश्नोई को आदमपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी के तमाम शीर्ष नेतृत्व का दिल की गहराइयों से आभार. आदमपुर में कमल खिलाकर जनता एक बार फिर से हमारे पीढ़ियों के रिश्ते को और मजबूती देगी.
कुलदीप विश्नोई थे विधायक
बता दें कि बीजेपी कुलदीप विश्नोई को चुनाव लड़वाना चाहती थी जबकि कुलदीप चाहते थे कि उनके बेटे को टिकट मिले. इससे पहले कुलदीप इस सीट से कांग्रेस से विधायक थे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. भव्य विश्नोई इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में हिसार से मैदान में थे. इसमें उन्हें बीजेपी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था.
मतदान की तारीख
भव्य विश्नोई इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 6 नवंबर को होगी. 14 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं जबकि 15 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है.
Haryana News: JJP से निष्कासित अनीता यादव की हुई घर वापसी, बेटे संग कांग्रेस में हुईं शामिल