Hisar Mahindra Showroom: हरियाणा के हिसार में एक कार शोरूम के बाहर तीन अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की और उसके मालिक से पांच करोड़ रुपये मांगे. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार दोपहर के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाश हिसार शहर में कार शोरूम में घुस गए. पुलिस ने बताया कि उन्होंने मालिक से पांच करोड़ रुपये की मांग करते हुए एक पत्र वहां छोड़ दिया और शोरूम के बाहर हवा में गोलीबारी करते हुए वहां से चले गए. हिसार पुलिस के निरीक्षक रिसाल सिंह न बताया मामले की जांच की जा रही है.


क्या यही हैं बीजेपी के अच्छे दिन?
सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा ने इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, "हिसार (हरियाणा) में दिनदहाड़े 50 राउंड फायरिंग, फिरौती की पर्ची फेंककर बदमाश फरार. बीजेपी सरकार में अपराधी बेखौफ, जनता असुरक्षित. क्या यही हैं बीजेपी के अच्छे दिन? प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हरियाणा की कानून व्यवस्था को सुधारा जाएगा और ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी."




सूचना के मुताबिक, हिसार में महिंद्रा के शोरूम के बाहर बदमाशों ने कई राउंड फायर किए. इस दौरान एक गाड़ी के शीशे में भी गोली लगने की बात भी सामने आई है. वहीं बदमाशों ने शोरूम के काउंटर पर फिरौती के लिए पर्चा भी फेंका. इसमें 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. बताया जा रहा है जिस जगह घटना हुई, उससे महज 200 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना भी है. बदमाशों के दिनदहाड़े खुलेआम फायरिंग से इलाके के लोगों में दहशत बनी हुई है. व्यापारी पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं.


बता दें कि कुछ महीने पहले सोनीपत के गोहाना के मशहूर मातूराम हलवाई की दुकान के बाहर भी ऐसे ही फायरिंग की गई और 2 पर्ची फेंककर 2 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई थी.


यह भी पढ़ें: नौकरियों में बोनस अंक का फैसला रद्द होने पर CM सैनी बोले, 'रिव्यू पिटीशन लगाने की...'