Haryana News: बाथरूम में नहा रहे 2 सगे भाईयों की तड़प-तड़पकर मौत, गीजर बना मौत का काल
हिसार में बाथरूम में नहा रहे दो भाईयों की बाथरूम में गीजर की गैस लीक होने से मौत हो गई. जिसमें से एक की उम्र 13 साल तो दूसरे की उम्र 8 साल थी. बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है.
![Haryana News: बाथरूम में नहा रहे 2 सगे भाईयों की तड़प-तड़पकर मौत, गीजर बना मौत का काल hisar news painful death of 2 brothers in hisar due to gas leak of geyser haryana news Haryana News: बाथरूम में नहा रहे 2 सगे भाईयों की तड़प-तड़पकर मौत, गीजर बना मौत का काल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/51c081a4042a4f9c890a21787dcd812e1674814597863211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के हिसार में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. शहर के तिलक बाजार की श्याम वाली गली में एक मकान में हुआ. जहां दो सगे भाईयों की घर के बाथरूम में मौत हो गई. गीजर की गैस लीक होने से 13 वर्षीय सोहम और 8 वर्षीय माधव की मौत हो गई. देर शाम बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
गीजर की गैस लीक होने से हुआ हादसा
हिसार के तिलक बाजार की श्याम वाली गली में फोटो स्टूडियो मालिक सौरभ का मकान है. सौरभ के मामा के बेटे की शादी में परिवार के लोगों का जाना था. रविवार को सब शादी में जाने की तैयारियां कर रहे थे. सौरभ के दो बेटे 13 वर्षीय सोहम और 8 वर्षीय माधव शादी में जाने के लिए पड़ोस की सैलून से बाल कटवाने गए. फिर जब घर लौटे तो जल्दबाजी होने की वजह से एक साथ बाथरूम में नहाने चले गए. दोनों ने गर्म पानी से नहाने के लिए गीजर ऑन कर लिया उस दौरान बाथरूम के खिड़की दरवाजा बंद था और गीजर से अचानक गैस लीक होने लगी, तो दोनों भाई बेहोश होकर बाथरूम में ही गिर गए.
फर्श पर बेसुध पड़े मिले दोनों भाई
काफी देर तक सोहम और माधव दोनों बच्चे जब बाथरूम से नहाकर नहीं निकले तो उनकी मां ने आवाज लगाई, मगर बच्चों ने कोई जवाब नहीं दिया. इसपर उनकी मां ने बाथरूम में जाकर देखा तो दोनों भाई बाथरूम के फर्श पर बेसुध हालत में पड़े हुए थे. उनकी मां ने तुरन्त अपने पति को दुकान पर फोन कर घर बुलाया. जिसके बाद दोनों बच्चों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने दोनों भाईयों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: Haryana Sarpanch Protest: हरियाणा में सरकार के खिलाफ सरपंचों का विरोध जारी, अब विधायकों के घर घेरने की तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)