Haryana News: हरियाणा के हिसार (Hisar) में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. हिसार के मटका चौक के पास टैक्सी स्टैंड पर बुधवार शाम 6 बजे के करीब चाय की दुकान के बगल में बैठे लोग चाय पी रहे थे. इस दौरान एक अनियंत्रित थार ने चाय पी रहे लोगों और चाय बना रही महिला और उसके पोते को टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत हो गई. तीन घायलों में एक 60 साल की महिला और 7 वर्षीय बच्चा भी शामिल है.


अनियंत्रित थार की स्पीड इतनी तेज थी कि वो एक के बाद एक लोगों को रौंदते हुए चली गई. इस हादसे में बड़वाली ढाणी के रहने वाले 49 वर्षीय चेतन उर्फ बिल्लू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं थार की टक्कर से चाय बना रही महिला बीरमति और उसका पोता और दूसरा व्यक्ति 20 फुट दूर जा गिरे. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला बीरमति की हालत गंभीर बताई जा रही है.  


थार में सवार युवकों पर लगा ये आरोप


हादसे के बाद वहां मौजूद टैक्सी चालकों ने थार गाड़ी में सवार दो युवकों को पकड़ लिया. वहीं दो युवक फरार हो गए. टैक्सी चालकों का आरोप है कि युवक शराब के नशे में थे. हादसे की सूचना मिलने पर डीएसपी सतपाल यादव, सिविल लाइन थाना प्रभारी निर्मला और पीएलए चौकी इंचार्ज दयाराम भी मौके पर पहुंचे. एक टैक्सी चालक का कहना है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग सीमेंट की कुर्सी पर बैठकर चाय पी रहे थे. अचानक थार गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और फुटपाथ पर चढ़ते हुए बिल्लू, जोगेंद्र और प्रदीप को टक्कर मार दी. इसके बाद थार इनको कुचलते हुए खोखे पर चाय बना रही बीरमति और उसके पोते से टकरा गई, जिससे वो करीब 20 फीट दूर जा गिरे.


यह भी पढ़ें- Gurugram News: गुरुग्राम में जन संवाद पोर्टल पर मिले सुझावों-शिकायतों का जल्द होगा निपटारा, डीसी ने दिया ये निर्देश