Haryana News: हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले के हांसी (Hansi) में चोरों का अजब-गजब कारनामा देखने को मिला है. शहर के सेक्टर छह में चोरों ने बड़ी फुर्सत से चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर जिस घर में घुसे, पहले उस घर के फ्रिज में से दूध को निकालकर गर्म किया, फिर सारा दूध पी गए. इसके बाद चोरों ने उस घर में रखे लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया गया.


हांसी शहर के सेक्टर 6 का ये पूरा मामला बताया जा रहा है. पीड़ित साक्षी टुटेजा ने बताया कि उनकी मां को डायलिसिस की प्रॉब्लम है. इसके चलते वो अपनी मां का इलाज करवाने के लिए घर पर ताला लगाकर गई थी. अंदर के सभी दरवाजों पर ताला लगाने के बाद उन्होंने घर के मेन गेट पर भी ताला लगाया था. जब वो शुक्रवार की सुबह जब घर पर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट पर तो ताला वैसे ही लगा हुआ था, जैसा उन्होंने लगाकर छोड़ा था. फिर ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हुए थे. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. साक्षी टुटेजा ने बताया कि जब उन्होंने अलमारी खोलकर देखा तो सोने -चांदी के गहने और नकदी सहित अन्य सामान चोरी हो चुके थे. 


सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस


मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आस-पास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बता दें कि हांसी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इससे पहले बीते बुधवार को भी शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना हुई थी. शहर में चोरों का आंतक बढ़ता जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Nuh Stone Pelting: नूंह में महिलाओं पर पथराव के बाद हंगामा, आरोपी पक्ष का बड़ा दावा, कहा- 'किसी ने जानबूझकर...'