पंजाब में तेजी से फैल रहा AIDS, 10 हजार से ज्यादा नए केस आने से मचा हड़कंप
Punjab News: पंजाब में एचआईवी पॉजिटिवों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. साल 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए है, आंकड़े हैरान कर देने वाले है.
Punjab News: नशाखोरी के बाद अब पंजाब एचआईवी की गिरफ्त में भी तेजी से आ रहा है. पंजाब में साल 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक एचआईवी के जो केस दर्ज किए गए वो चौंका देने वाले है. इससे पता चलता है कि पंजाब का युवा अब नशे के साथ-साथ एचआईवी जैसी घातक बिमारी का भी शिकार होता जा रहा है. 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक के आंकड़ों की अगर बात करें तो 10,109 केस दर्ज किए गए है. जो अपने आप में एक बड़ी संख्या है.
चौंका देने वाला आंकड़ा
आंकड़ों के अनुसार 10,109 केस दर्ज किए है उनमें से 88 केस तो ऐसे है जो 15 साल से कम उम्र के नाबालिगों में है, वही 10,021 केस 15 साल से ऊपर के लोगों में पाये गए है. इनमें 8155 पुरूष तो 1847 स्त्रियां शामिल है, वही 19 ट्रांसजेंडर तो 56 लड़के और 32 लड़कियां शामिल है. इनमें सबसे ज्यादा केस है वो लुधियाना जिले में दर्ज किए गए है, लुधियाना में 1711 केस मिले है तो पटियाला उसके बाद दूसरे नंबर पर आता है, यहां 795 केस एचआईवी पॉजिटिव केस दर्ज किए गए है, वही मोगा की अगर बात करें तो वहां 712 केस मिले है. वही अन्य जिलों की हालत कुछ ज्यादा ठीक नहीं है.
तेजी से बढ़ रही संख्या
पंजाब के युवा पहले ही नशे की गिरफ्त में है. जो सरकार के लिए एक बड़ी समस्या है. सरकार को अक्सर नशे के मुद्दें पर विपक्ष द्वारा घेरा जाता है. वही अब एचआईवी पॉजिटिव की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर तेजी से एचआईवी पॉजिटिवों की संख्या बढ़ने की वजह क्य़ा है. साल 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में 11 सालों में एड्स से 6081 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: आंगनवाड़ी में 10वीं, 12वीं पास के लिए 5714 पद पर निकली भर्ती, तुरंत कर दें अप्लाई